28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बस में व्यापारी के बैग से हुई तीन लाख के गहनों की चोरी

हुगली के चंडीतला से बड़ाबाजार आ रहे एक व्यापारी के बैग से बस में सफर के दौरान तीन लाख रुपये से अधिक के हीरा जड़ित सोने के गहनों पर हाथ साफ कर लिया गया.

संवाददाता, कोलकाता

हुगली के चंडीतला से बड़ाबाजार आ रहे एक व्यापारी के बैग से बस में सफर के दौरान तीन लाख रुपये से अधिक के हीरा जड़ित सोने के गहनों पर हाथ साफ कर लिया गया. यह घटना कलाकार स्ट्रीट इलाके में हुई. पीड़ित व्यापारी की शिकायत पर पोस्ता थाने में मामला दर्ज किया गया, जिसके बाद लालबाजार के वाच सेक्शन की टीम ने नीतू परमार नामक एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है. बैंकशाल कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी महिला को 28 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

पीड़ित व्यापारी ने पुलिस को बताया कि वह हुगली से ट्रेन से हावड़ा आया था और उसके बैग में बड़ाबाजार में डिलीवरी के लिए हीरा जड़ित सोने के जेवर थे, जिनकी कीमत तीन लाख रुपये से अधिक थी. हावड़ा से बस में सवार होकर जब वह बड़ाबाजार इलाके के कलाकार स्ट्रीट के पास पहुंचा और बस से उतरा, तो उसने देखा कि बैग से गहने गायब थे. इसके बाद उसने तुरंत पोस्ता थाने में शिकायत दर्ज करायी.

पुलिस ने जांच शुरू की और नीतू परमार नामक महिला की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस फिलहाल आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel