बीरभूम. जिले के लाभपुर थाना क्षेत्र के हाथिया ग्राम दखल को लेकर शनिवार सुबह तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों के बीच झड़प हो गयी. दोनों एक-दूसरे से भिड़ गये और जमकर मारपीट व बमबाजी की गयी. बताया गया है कि हिंसक झड़प के दौरान सुतली बम बांधते समय विस्फोट हो गया, जिससे दो तृणमूल कार्यकर्ताओं की मौत हो गयी, जबकि दोनों ओर से कई अन्य घायल हो गये. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस इलाके में गश्त कर रही है. बीरभूम के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमनदीप ने लाभपुर के हाथिया ग्राम में सुतली बम बांधते समय विस्फोट में दो लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है. स्थानीय लोगों का दावा है कि हाथिया ग्राम दखल को लेकर गांव के तृणमूल कांग्रेस के दो नेता बूथ अध्यक्ष शेख मोइनुद्दीन के गुट के शेख मुस्ताफी और शेख मनीर गुट के बीच शुक्रवार रात से ही काफी तनाव था, जो शनिवार सुबह तक हिंसक संघर्ष में बदल गया. बताया गया है कि गांव से बीते करीब छह माह से ताड़ित (बाहर निकाले गये) शेख मोइनुद्दीन व शेख मुस्ताफी ने अपने साथियों के साथ शुक्रवार देर रात ग्राम में प्रवेश करने की कोशिश की, जिन्हें शेख मनीर गुट के लोगों ने खदेड़ दिया. बताया जाता है कि इस तरह कई बार शेख मोइनुद्दीन व शेख मुस्ताफी ने अपने गुर्गों के साथ गांव में घुसने की कोशिश की, पर उन लोगों को मारपीट कर शेख मनीर गुट के लोगों ने भगा दिया. तीसरी बार जब शनिवार को सुबह करीब 7:00 बजे शेख मोइनुद्दीन और शेख मुस्ताफी ने गांव में प्रवेश करने की कोशिश की, तभी शेख मनीर गुट के लोग तालाब के पास सुतली बम बांध रहे थे. अचानक बमों में विस्फोट हो गया. बताया गया है कि बम विस्फोट में शेख रिजाउल का भांजा और शेख बादल के बेटे की मौत हो गयी. धमाके में दोनों के चीथड़े उड़ गये. विस्फोट में और कई लोग घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना को शेख मनीर गुट के लोगों ने छिपाने की कोशिश की. यही कारण है कि सूचना के बाद जब पुलिस बल मौके पर पहुंची, तो पहले गांव में पुलिस को भी रोकने की कोशिश की गयी. बाद में भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच कर परिस्थिति संभालने में जुट गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है