पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को दबोचा, अन्य की तलाश जारी
प्रतिनिधि, हुगली
केवल रसायनों के इस्तेमाल से नकली सरसों का तेल बनाकर बाजार में बेचने वाले एक बड़े गोरखधंधे का भंडाफोड़ हुआ है. गुरुवार रात मिली गुप्त सूचना के आधार पर चंदननगर पुलिस कमिश्नर अमित पी ज्वेलरी ने इंफोर्समेंट ब्रांच को अलर्ट किया और एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया.
एसीपी (इंफोर्समेंट ब्रांच) इम्तियाज खान और इंस्पेक्टर बर्णाली गांगुली के नेतृत्व में 12 सदस्यीय टीम ने श्रीरामपुर थाना अंतर्गत प्यारापुर फांड़ी के इंचार्ज मनोरंजन महतो की टीम के साथ श्रीरामपुर के बांगीहाटी मोड़ के पास दिल्ली रोड से सटी एक फैक्टरी में छापा मारा. छापेमारी के दौरान एम/एस राधे कृष्णा एंटरप्राइज नामक प्रतिष्ठान के नाम पर लगभग 280 टिन (प्रत्येक में 15 लीटर) यानी करीब 4,200 लीटर नकली सरसों तेल बरामद किया गया. इसके अलावा, पुलिस ने 6 पेटी रसायन (जिनमें अलग-अलग रंग और गंध के रासायनिक तत्व थे), 5 पंचिंग मशीनें, नकली ब्रांडों के लेबल (जैसे गोपाल गोल्ड, रॉयल टाइगर, शक्ति गोल्ड), प्लास्टिक की खाली बोतलें, स्क्रीन प्रिंटिंग मशीनें और अन्य पैकेजिंग सामग्री भी जब्त की.
पुलिस ने मौके से दो आरोपियों मिंटू पांडे और गुंजन कुमार को गिरफ्तार किया है. प्रारंभिक पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे राइस ब्रान्ड ऑयल में कृत्रिम रसायन और रंग मिलाकर ऐसा झांझदार नकली तेल बनाते थे जो देखने में बिल्कुल सरसों के तेल जैसा लगता था. इस तेल को आकर्षक पैकेजिंग के साथ थोक में स्थानीय किराना दुकानों को सप्लाई किया जाता था. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह फैक्ट्री लंबे समय से सक्रिय थी और बड़ी मात्रा में मिलावटी तेल की आपूर्ति कर रही थी. जब्त मशीनों से यह स्पष्ट है कि उत्पादन व्यवस्थित तरीके से किया जा रहा था. शुक्रवार को गिरफ्तार आरोपियों को श्रीरामपुर महकमा अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल हिरासत में भेज दिया गया है. उन्हें एक जुलाई को फिर से कोर्ट में पेश किया जायेगा. पुलिस अब फैक्ट्री के मालिक, सप्लाई चेन और अन्य संलिप्त व्यक्तियों की तलाश में जुट गयी है.
खाद्य सुरक्षा विभाग को भी इस संबंध में सूचित कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है