कोलकाता. विधाननगर के एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने एक दुकान की आड़ में चलाये जा रहे फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें कॉल सेंटर के फरार मालिक बंटी (संदीप बर) और बबली (सोमा सेनगुप्ता) भी शामिल हैं. पुलिस को जानकारी मिली थी कि कैखाली के चिड़िया मोड़ इलाके में नेल आर्ट की एक दुकान में यह फर्जी कॉल सेंटर चल रहा था. छापेमारी के दौरान पुलिस ने कई कर्मचारियों को मौके से गिरफ्तार किया, लेकिन बंटी और बबली भागने में सफल रहे. बाद में, पुलिस ने उन्हें कोलकाता के एक होटल से धर दबोचा. पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि यह गिरोह फर्जी कॉल सेंटर के माध्यम से पश्चिम बंगाल और अन्य राज्यों के लोगों को ठगता था. वे लोगों को उनके फेल हुए इंश्योरेंस के पैसे वापस दिलाने का झांसा देकर धोखाधड़ी करते थे. पुलिस ने इनके पास से कई एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन और महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है