बैरकपुर. टीटागढ़ थाने की पुलिस ने बैरकपुर से एक फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार किया है. उसका नाम पिनाकी रंजन घोष बताया गया है. शनिवार को उसे बैरकपुर अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. वह होम्योपैथिक डॉक्टर होने के बावजूद खुद को एमबीबीएस बताकर मरीजों का इलाज करता था. साथ ही इलाज के नाम पर मरीजों से मोटी रकम भी लेता था. इस पूरे मामले को लेकर टीटागढ़ थाने को शिकायत मिली. शिकायत के आधार पर जांच में जुटी पुलिस ने बैरकपुर से आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस का कहना है कि एमबीबीएस के सर्टिफिकेट व संबंधित दस्तावेज मांगने पर आरोपी नहीं दिखा सका. इसके बाद ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है