24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बड़ाबाजार में नकली नोटों के दो सप्लायरों को एसटीएफ ने दबोचा

कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने मध्य कोलकाता के बड़ाबाजार से जाली नोटों के साथ दो सप्लायरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये दोनों ही आरोपियों के नाम मोहम्मद अख्तर और मोहम्मद आबिद बताये गये हैं. इनके कब्जे से तीन लाख तीन हजार रुपये के जाली नोट भी जब्त किये गये हैं.

कोलकाता.

कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने मध्य कोलकाता के बड़ाबाजार से जाली नोटों के साथ दो सप्लायरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये दोनों ही आरोपियों के नाम मोहम्मद अख्तर और मोहम्मद आबिद बताये गये हैं. इनके कब्जे से तीन लाख तीन हजार रुपये के जाली नोट भी जब्त किये गये हैं.

एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि नकली नोटों की सप्लाई से जुड़े कुछ सप्लायर बड़ाबाजार इलाके में नकली नोट सप्लाई के सिलसिले में इकट्ठा होने वाले हैं. इस जानकारी के बाद से एसटीएफ की टीम ने बड़ाबाजार में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखनी शुरू की. एक युवक की गतिविधि पर संदेह होने पर उसे पकड़कर उससे पूछताछ की गयी.

मोहम्मद अख्तर नामक उक्त युवक के कब्जे से नकली नोट बरामद किये गये. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

गिरफ्तार सप्लायरों में से एक को तीन जून तक पीसी, तो दूसरे को दो जून तक जेल हिरासत

मोहम्मद अख्तर से पूछताछ के बाद जोड़ासांको इलाके में एक गुप्त ठिकाने से मोहम्मद आबिद नामक एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया.दोनों गिरफ्तार आरोपियों को बुधवार को बैंकशाल अदालत में पेश करने पर मोहम्मद अख्तर को तीन जून तक पुलिस हिरासत में और मोहम्मद आबिद को दो जून तक न्यायिक (जेल) हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया है. अदालत सूत्र बताते हैं कि मेडिकल ग्राउंड के आधार पर मोहम्मद आबिद को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया है. गिरफ्तार आरोपी कहां से यह जाली नोट लेकर आये थे, एसटीएफ की टीम पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel