22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संदेशखाली : होटल से नौ करोड़ के जाली नोट बरामद, दो गिरफ्तार

संदेशखाली थाना अंतर्गत धामाखाली फेरीघाट के पास एक होटल से नौ करोड़ रुपये के जाली नोट बरामद किये गये हैं.

सीआइडी ने शुरू की मामले की जांच

संवादताता, कोलकाता

संदेशखाली थाना अंतर्गत धामाखाली फेरीघाट के पास एक होटल से नौ करोड़ रुपये के जाली नोट बरामद किये गये हैं. इस सिलसिले में पुलिस ने दो लोगों देवव्रत चक्रवर्ती और सिराजुद्दीन मोल्ला को गिरफ्तार किया है. ये दक्षिण 24 परगना के महेशतला और जीवनतला थाना क्षेत्रों के रहने वाले हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, धमाखाली स्थित इस होटल के एक कमरे से बिस्कुट के डिब्बों में रखे 500 रुपये के जाली नोटों के 18 बंडल बरामद हुए हैं, जिनमें कुछ असली नोट भी मिले हैं. शनिवार तड़के पुलिस टीम ने तलाशी के दौरान यह बड़ी खेप पकड़ी.

बताया जा रहा है कि यह होटल कागजों में शेख शाहजहां के करीबी बापादित्य मंडल का है, लेकिन इसका असली मालिक शेख शाहजहां ही है. यह होटल कभी शेख शाहजहां और शिबू हाजरा का हुआ करता था, जहां वे समय बिताते थे. पुलिस का मानना है कि बरामद रकम और बढ़ सकती है, क्योंकि सुबह से ही विभिन्न जगहों पर तलाशी जारी है. इस मामले की जांच सीआइडी ने अपने हाथ में ले ली है और उनकी टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है.

होटल सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार अपराह्न करीब डेढ़ बजे दो लोगों ने होटल में कमरा किराये पर लिया था और उनके पास कुछ बैग थे. शनिवार सुबह पुलिस की तलाशी में जाली नोटों का जखीरा मिला. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, संदेशखाली के कई इलाकों में अभी भी नकली नोटों की भरमार है. पुलिस इस होटल के अलावा कई अन्य जगहों पर भी तलाशी ले रही है. अनुमान है कि इतनी बड़ी संख्या में जाली नोटों की बांग्लादेश में तस्करी की योजना थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel