22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फालाकाटा की अंजलि को असम से आया एनआरसी का नोटिस

शुक्रवार को फालाकाटा पुलिस स्टेशन के माध्यम से यह नोटिस अंजलि के घर पहुंचाया गया.

कोलकाता. पश्चिम बंगाल में एक बार फिर राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) नोटिस को लेकर हलचल मच गयी है. इस बार फालाकाटा की निवासी अंजलि शील को असम के फॉरेनर्स ट्राइब्यूनल से नोटिस भेजा गया है. इस नोटिस में उन्हें 19 अगस्त को ट्राइब्यूनल के सामने पेश होकर अपनी भारतीय नागरिकता प्रमाणित करने के लिए कहा गया है. शुक्रवार को फालाकाटा पुलिस स्टेशन के माध्यम से यह नोटिस अंजलि के घर पहुंचाया गया. नोटिस मिलने के बाद अंजलि शील ने इसकी सत्यता पर सवाल उठाते हुए कहा : पहले मैं यह जांच करूंगी कि यह नोटिस असली है या नहीं. फिर जो भी कदम उठाना होगा, उठाऊंगी. बता दें कि कुछ दिन पहले कूचबिहार के उत्तम कुमार ब्रजवासी को भी ऐसा ही नोटिस मिला था, जिसके बाद राज्य की राजनीति में भूचाल आ गया था. अब एक बार फिर एनआरसी नोटिस भेजे जाने से यह सवाल उठ रहा है कि क्या बंगाल के लोगों को एक-एक कर इस प्रक्रिया में घसीटा जा रहा है? राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने इस पर कड़ा विरोध जताया है. 21 जुलाई की सभा में सीएम ममता बनर्जी ने उत्तम कुमार ब्रजवासी को मंच पर अपने साथ लेकर कहा था कि जरूरत पड़ने पर सभी लोग मिलकर असम जाकर विरोध करेंगे. ज्ञात हो कि अंजलि शील का जन्म असम में हुआ था,और उनके पति का जन्म भी वहीं हुआ था. हालांकि, वे वर्षों पहले उत्तर बंगाल में आकर बस गये थे और अब उनका स्थायी निवास फालाकाटा में है. ऐसे में उन्हें असम से भेजे गये नोटिस पर लोग आश्चर्य व्यक्त कर रहे हैं. तृणमूल और कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने अंजलि शील को हर संभव कानूनी मदद देने का आश्वासन दिया है. अंजलि ने भी स्पष्ट किया है कि वह डरने वाली नहीं हैं और कानूनी रूप से इस नोटिस का जवाब देंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel