कोलकाता.
आइपीएल-2025 का फाइनल कोलकाता के ईडन गार्डन से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में स्थानांतरित करने के फैसले ने राजनीतिक और सार्वजनिक विवाद को जन्म दे दिया है, जिसमें विपक्षी दलों और क्रिकेट प्रशंसकों ने निराशा और गुस्सा व्यक्त किया है. तृणमूल कांग्रेस ने इस कदम के लिए मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर कटाक्ष किया, वहीं भाजपा ने इस कदम के लिए बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति को जिम्मेदार ठहराया है. तृणमूल कांग्रेस के नेता और पार्टी के आइटी सेल के प्रमुख देबांग्शु भट्टाचार्य ने उक्त फैसले की आलोचना कहा कि “क्या देश गुजरात की एकमात्र संपत्ति बन गया है? सभी बड़े मैच अहमदाबाद में क्यों होते हैं?”उन्होंने यह भी पिछले आइपीएल मैच का चैंपियन होने के नाते इस बार फाइनल मैच का आयोजन कोलकाता में होना चाहिए था. तृणमूल कांग्रेस ने इस फैसले को राजनीति करार दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है