कोलकाता.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की घोषणा के अनुरूप फरक्का को एक नया अनुमंडल (सब-डिवीजन) बनाने की मंजूरी मिल गयी है. सोमवार को राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया. इसके साथ ही मुर्शिदाबाद जिले के प्रशासनिक ढांचे में एक और अनुमंडल जुड़ गया है. नये फरक्का अनुमंडल में फरक्का, शमशेरगंज, सुती-1 और सुती-2 ब्लॉक शामिल होंगे. अब तक ये चारों ब्लॉक जंगीपुर अनुमंडल के अधीन थे. जंगीपुर अनुमंडल में बड़ी आबादी और विशाल भौगोलिक क्षेत्र के कारण कानून-व्यवस्था बनाये रखने का काफी दबाव था. इस स्थिति में प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने फरक्का को एक अलग अनुमंडल बनाने का फैसला किया है. राज्य मंत्रिमंडल ने नये अनुमंडल में प्रशासनिक बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए 109 संविदा पदों के सृजन के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है. जिला प्रशासन के सूत्रों के अनुसार, नये एसडीओ फिलहाल फरक्का के एसडीपीओ कार्यालय में ही रहेंगे और अनुमंडल स्तर के प्रशासनिक कार्य वहीं से संचालित होंगे.जंगीपुर अनुमंडल में पहले से ही दो अलग-अलग पुलिस अनुमंडल – जंगीपुर और फरक्का – मौजूद हैं. फरक्का अनुमंडल के गठन से प्रशासन को उम्मीद है कि क्षेत्र के निवासियों को प्रशासनिक सेवाएं तेजी से और आसानी से मिलेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है