संवाददाता, हावड़ा.
जेबीपुर थाना क्षेत्र के बड़गछिया के मानसिंहपुर इलाके के मल्लिकपाड़ा में दो परिवारों के सदस्यों बीच सड़क की हिस्सेदारी को लेकर जमकर मारपीट हुई. दोनों परिवार के सदस्य बांस से एक दूसरे पर हमला किये. घटना की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस नाकाम रही.
पुलिस की उपस्थिति में दोनों पक्षों की मारपीट जारी रही. इस मारपीट में दो पुलिसकर्मी सहित कुल आठ लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने दोनों पक्षों के कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. तनाव को देखते हुए पुलिस पिकेट बैठाया गया है.
जानकारी के अनुसार, कासिम मोल्ला ने पड़ोसी आशिक मोल्ला के घर जाने वाली सड़क को बांस से घेरकर बंद कर दिया. यही से दोनों पक्षों के बीच तनातनी शुरू हुई. खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और बांस को खोल दिया. बांस के खुलते ही कासिम मोल्ला ने आशिक मोल्ला पर हमला कर दिया. दोनों परिवारों के सदस्य बांस लेकर पहुंचे और एक दूसरे को बांस से पीटने लगे. स्थिति पूरी तरह अनियंत्रित हो गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मारपीट को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नाकाम रही. हमले का सिलसिला जारी रहा. इस हमले में दो पुलिस वाले भी घायल हो गये. इसके बाद अधिक संख्या में पुलिस पहुंची और हालात को काबू में किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है