कोलकाता.
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद शमिक भट्टाचार्य ने तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी पर पलटवार करते हुए कहा कि हम मुख्यमंत्री की दीर्घायु की कामना करते हैं. वह सौ साल तक जीवित रहें, लेकिन मुख्यमंत्री अपने जीवनकाल में कभी भी भाजपा-मुक्त भारत, भाजपा-मुक्त केंद्र सरकार नहीं देख पायेंगी. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि हमारी लड़ाई पश्चिम बंगाल में तृणमूल के कुशासन के खिलाफ है. विभाजन की राजनीति के खिलाफ लड़ाई है. असीमित लालच और संस्थागत भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई है. लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों को फिर से स्थापित करने की लड़ाई है. मुख्यमंत्री पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री बंगालियों पर हमले की बात करती हैं. उनका कहना है कि पानी की लाइनें काटी जा रही हैं. बिजली काट दी गयी है. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि हां, ऐसा हुआ है. क्योंकि वहां (दिल्ली में) भाजपा की सरकार है. भाजपा सरकार अदालत के आदेश का पालन करती है. जिस तरह से एक लाइन से कई घरों में बिजली वितरित की गयी थी, वह अदालत के आदेश पर काटी गयी थी. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि मुख्यमंत्री कह रही हैं कि भाजपा बंगालियों को निकालना चाहती है. इस पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जिन लाेगों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार किया है और अब इस तरफ वापस आ रहे हैं. हम उनकी पहचान करके उन्हें वापस बांग्लादेश भेजना चाहते हैं. जिस तरह माकपा के कार्यकाल में बांग्लादेशी घुसपैठियों को मतदाता सूची में शामिल किया गया है, राशन कार्ड दिये गये हैं और ज़मीन का पट्टा दिया गया है, उसी रास्ते पर चलते हुए तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल में इसे और भी घिनौने तरीके से लागू कर रही है. रोहिंग्याओं को लाकर विभिन्न झुग्गियों में बसाया गया है. उन्हें कोलकाता, विधाननगर सहित पश्चिम बंगाल के लगभग सभी ज़िलों में बसाया गया है. मतदाता सूची पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस चाहती है कि केंद्रीय चुनाव आयोग भी राज्य चुनाव आयोग की तरह ही काम करे, लेकिन ऐसा नहीं हो सकता. मतदाता सूची से अवैध नाम हटाये जायेंगे. विधानसभा चुनाव से पहले एक साफ़-सुथरी मतदाता सूची होगी. यही राज्य की जनता चाहती है. राज्य में बदलाव का हवाला देते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता समझ गयी है और वह तृणमूल कांग्रेस को सत्ता से हटाने का मन बना चुकी है. पश्चिम बंगाल के सभी लोगों से तृणमूल को हराने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा, “हमारे राज्य में प्रतिभाशाली युवक हैं. हमारे पास संसाधन हैं. हम अर्थ-व्यवस्था के विकास में गुजरात से मुकाबला कर सकते हैं. हम आर्थिक रूप से गुजरात से आगे निकल सकते हैं. पश्चिम बंगाल में पूरी क्षमता है. बस इच्छाशक्ति की कमी है. हमें अपने राज्य को तृणमूल नामक दुष्ट शक्ति से बचाना होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है