बशीरहाट. हासनाबाद रूट में भ्याबला रेलवे स्टेशन के रेल गेट से सटी झुग्गी बस्ती में शनिवार अपराह्न दो बजे अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पाकर मौके पर दमकल की दो गाड़ियां पहुंचीं. बशीरहाट रेलवे पुलिस भी आयी. दमकल कर्मियों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हालांकि इस आग की घटना में करीब 10 से अधिक घर जलकर खाक हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोपहर में उक्त इलाके में अचानक एक घर से धुआं निकलता देखा गया. फिर देखते ही देखते सभी घर एक दूसरे से सटे होने के कारण एक-एक कर कई घरों में आग की लपटें फैल गयीं.
मौके पर पहुंचे 21 नंबर वार्ड के पार्षद गोपाल दास ने कहा कि आग में कई घर जलकर राख हो गये हैं. उन्होंने पीड़ितों को हर प्रकार की मदद का आश्वासन दिया. पार्षद ने कहा कि पीड़ितों के खाने-पीने और रहने की व्यवस्था शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है