हुगली. गुरुवार की रात और शुक्रवार को दो जगहों पर आग लगने की घटनाओं से हड़कंप मच गया. श्रीरामपुर के बेलूड़ मोड़ इलाके में एक लकड़ी के गोदाम में आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. आग रात करीब 11 बजे लगी, जो कुछ ही देर में पूरे गोदाम में फैल गयी. सूचना मिलते ही दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने में पूरी रात मशक्कत करनी पड़ी. सुबह आठ बजे तक आग पर नियंत्रण पाया गया. मौके पर चांपदानी के विधायक अरिंदम गुइन, पंचायत समिति के अध्यक्ष मणि सामुई, ग्राम प्रधान शेखर सांपुई सहित पुलिस-प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे. गोघाट दो नंबर ब्लॉक के आनुर कामरपाड़ा में उमा रानी कर्मकार (85) के मकान में आग लग गई. वह घर में अकेली रहती थीं. आग में वह गंभीर रूप से झुलस गईं. पुलिस ने उन्हें तुरंत आरामबाग अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत चिंताजनक बतायी गयी है.
बताया जा रहा है कि उनके बेटे विदेश में रहते हैं और बेटी का विवाह हो चुका है. दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है. दोनों मामलों में आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है