कोलकाता.
सप्ताह के पहले दिन एस्प्लेनेड मेट्रो स्टेशन पर धुआं देखकर यात्रियों में दहशत फैल गयी. अपराह्न लगभग 3:30 बजे सोमवार को एस्प्लेनेड मेट्रो स्टेशन के ब्लू लाइन डाउन स्टेशन के प्लेटफॉर्म के बीच में एक कमरे से धुआं निकलता देखा गया. यात्रियों में क्षण भर में दहशत फैल गयी. धुंआ देख यात्री स्टेशन से बाहर भागने लगे.मेट्रो रेल सूत्रों ने बताया है कि एस्प्लेनेड मेट्रो स्टेशन लगभग धुएं से भर गया था. सोमवार को अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे यात्रियों ने एस्प्लेनेड के डाउन लाइन प्लेटफार्म पर धुआं देखा गया. घटना के वक्त स्टेशन पर भारी भीड़ थी. स्टेशन परिसर में धुआं देखकर यात्रियों में दहशत फैल गयी.घटना के बाद स्टेशन पर मौजूद अधिकारियों ने तुरंत इसकी जानकारी नियंत्रण कक्ष को दी जिसके बाद मौके पर मेट्रो अग्निशमन विभाग और इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी और कर्मचारी पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में किया. प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी. हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. दरअसल, सोमवार होने के कारण कार्यालय और स्कूल कॉलेज के छात्र अपने घरों को लौट रहे थे, तभी उक्त घटना हुई. एस्प्लेनेड मेट्रो स्टेशन सबसे व्यस्त स्टेशनों में से एक है.
घटना के बाद मेट्रो के अधिकारी मौके पहुंचे और स्थिति का आकलन किया. लेकिन यह धुआं कैसे निकला, और कहीं कोई गड़बड़ी या त्रुटि तो नहीं हुई, इन सबकी जांच की जा रही है. हालांकि, मेट्रो रेल ने कहा है कि इस घटना के कारण कोई सेवा बाधित नहीं हुई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है