23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोलकाता के दो मृतकों के परिजनों से मिले फिरहाद व अरूप

मुख्यमंत्री ने मृतक वितान अधिकारी की पत्नी सोहिनी से फोन पर की बात

मुख्यमंत्री ने मृतक वितान अधिकारी की पत्नी सोहिनी से फोन पर की बात कोलकाता. कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गये कोलकाता के दो लोगों का पार्थिव शरीर कोलकाता लाया गया. राज्य के वरिष्ठ मंत्री और कोलकाता नगर निगम के मेयर फिरहाद हकीम मृतक समीर गुहा के बेहला स्थित आवास पर उनके परिजनों से मिले. जब पार्थिव शरीर कोलकाता पहुंचा तो हवाई अड्डे पर वह मौजूद थे. कोलकाता नगर निगम द्वारा सभी प्रकार की सहायता उपलब्ध करायी गयी. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों ने 28 लोगों की हत्या कर दी, जिनमें बंगाल के बेहला निवासी समीर गुहा और बैष्णबघाटा निवासी बितान अधिकारी भी शामिल थे. मंत्री अरूप बिश्वास और फिरहाद हकीम ने बुधवार की सुबह क्रमश: अधिकारी और गुहा के आवासों पर जाकर उनके परिवार के सदस्यों से बात की. मंत्री विश्वास ने बताया कि अधिकारी अमेरिका में काम करते थे और छुट्टियों में घर आये थे तथा अपनी पत्नी सोहिनी और बच्चे के साथ कश्मीर घूमने गये थे. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोहिनी से फोन पर बात की है और वह स्थिति पर नजर रख रही हैं. बेहला के साखेरबाजार में रहने वाले गुहा के परिजन टूट गये हैं. फिरहाद ने कहा कि मुख्यमंत्री लगातार परिवार के सदस्यों के संपर्क में हैं. बेहला स्थित आवास पर गुहा के परिजनों से मुलाकात के बाद हकीम ने कहा, “पुलवामा में हमला करने वाले कायर थे, पहलगाम में पर्यटकों की हत्या करने वाले भी कायर हैं. ” मेयर ने कहा, “मैं उन लोगों की भी निंदा करता हूं जिनकी लापरवाही के कारण ऐसी हत्याएं हुईं. ” राज्य के पुरुलिया जिले के झालदा निवासी मनीष रंजन भी इस आतंकी हमले में मारे गये हैं. मनीष रंजन के रिश्तेदारों ने बताया कि वह केंद्र सरकार के कर्मचारी थे और काम के सिलसिले में हैदराबाद में रहते थे. उन्होंने बताया कि वह अपने परिवार के साथ छुट्टियाें में घुमने के उद्देश्य से कश्मीर गये थे. तृणमूल युवा कांग्रेस की राज्यव्यापी मोमबत्ती रैली आज कोलकाता. कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले की घटना की निंदा हर वर्ग से हो रही है. तृणमूल युवा कांग्रेस ने भी उक्त घटना की कड़ी निंदा की है. साथ ही यह घोषणा की गयी है कि तृणमूल युवा कांग्रेस की ओर से गुरुवार को पहलगाम में घटना के खिलाफ व आतंकी हमले में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए राज्यभर में मोमबत्ती रैली निकाली जायेगा. उक्त कार्यसूची का पालन प्रत्येक जिले में होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel