सफलता. बिहार व बंगाल पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई
संवाददाता,कोलकातापटना के बहुचर्चित पारस अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. बिहार और पश्चिम बंगाल पुलिस के संयुक्त अभियान में कोलकाता के न्यूटाउन स्थित एक बहुमंजिली आवासीय परिसर से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से चार पर सीधे तौर पर चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल होने का आरोप है. इस ऑपरेशन को बिहार पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ), पश्चिम बंगाल पुलिस की एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने मिलकर अंजाम दिया. बिहार पुलिस के एडीजी कुंदन कृष्णन ने बताया कि इस हत्याकांड की साजिश बंगाल की एक जेल में रची गयी थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार, जांच में मिले मोबाइल फोन टावर की लोकेशन से पता चला कि आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद बंगाल में छिपे हुए हैं. इसके बाद बिहार पुलिस ने बंगाल पुलिस से संपर्क साधा. गहन जांच के बाद आरोपियों के विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के न्यूटाउन के शापूरजी इलाके में स्थित एक बहुमंजिली इमारत के दो फ्लैटों में छिपे होने का पता चला. शुक्रवार देर रात बिहार और बंगाल पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान शुरू किया. आवासीय परिसर को चारों ओर से घेर लिया गया. ऑपरेशन शनिवार तड़के पूरा हुआ. एक फ्लैट से तीन लोगों को पकड़ा गया, जबकि दो अन्य को भागने की कोशिश करते समय दूसरे फ्लैट से हिरासत में ले लिया गया. यह ऑपरेशन शनिवार सुबह करीब 5:48 बजे से 6:30 बजे तक चला. चंदन हत्याकांड के मुख्य आरोपी तौसीफ रजा उर्फ बादशाह को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. उससे पूछताछ में अन्य आरोपियों आकिब मलिक, सोनू, कालू उर्फ मुस्तकीम और भिंडी उर्फ बलवंत सिंह के नाम सामने आये थे. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हिरासत में लिये गये पांच आरोपियों में से चार सीधे तौर पर हत्या में शामिल थे. पांचवें आरोपी की भूमिका की जांच की जा रही है कि उसने केवल अन्य आरोपियों को छिपने में मदद की या वह भी हत्या में शामिल था. आरोपी पटना से भागकर न्यूटाउन के इस आवासीय परिसर में फ्लैट किराये पर लेकर छिपे हुए थे. उनके मोबाइल फोन के नेटवर्क टावर लोकेशन से उनका पता लगाने में मदद मिली. आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद बिहार पुलिस ने उन्हें बिहार ले जाने की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है.बंगाल की जेल में रची गयी थी हत्या की साजिश
शेरू ने अपने एक गुर्गे को दी थी सुपारी. पुलिस जांच में सामने आया है कि चंदन हत्याकांड का संबंध बंगाल से है. आशंका जतायी जा रही है कि पुरुलिया जेल में बंद गैंगस्टर शेरू सिंह उर्फ ओंकार सिंह ने अपने एक गुर्गे को चंदन मिश्रा की हत्या के लिए सुपारी दी थी. बताया जा रहा है कि शेरू और शूटर तौसीफ के बीच दोस्ती पटना की बेऊर जेल में शुरू हुई थी. जेल से रिहा होते ही शेरू ने तौसीफ से दोबारा संपर्क किया था. हत्या को अंजाम देने से पहले तौसीफ और उसके साथी पटना के समनपुरा पहुंचे और पारस अस्पताल के पीछे एक अपार्टमेंट में डेरा डाला. वहीं से उन्होंने अस्पताल की रेकी की थी.कौन था गैंगस्टर चंदन
पिछले गुरुवार की सुबह अपराधियों ने पारस अस्पताल में घुसकर चंदन मिश्रा की हत्या कर दी थी. वह अस्पताल के आईसीयू के वार्ड नंबर 209 में भर्ती था. पांच शूटर बेखौफ होकर अंदर घुसे और कई राउंड फायरिंग की, जिससे चंदन की मौत हो गयी. चंदन हत्या के आरोप में बेऊर जेल में बंद था और इलाज के लिए पैरोल पर पारस अस्पताल में भर्ती हुआ था. उस पर हत्या के 12 मामलों सहित कुल 24 आपराधिक मामले दर्ज थे.जेल में शेरू से पुलिस ने की पूछताछ
शेरू कभी चंदन का क्राइम पार्टनर था और एक समय था जब दोनों मिलकर गिरोह चलाते थे. बाद में किसी विवाद के कारण चंदन ने अलग राह पकड़ ली. बिहार पुलिस और एसटीएफ के अधिकारियों ने पुरुलिया जेल में शेरू सिंह से गहन पूछताछ की है. दोनों राज्यों की एसटीएफ शेरू से आगे भी पूछताछ जारी रखेगी, ताकि इस साजिश के सभी पहलुओं और इसमें शामिल अन्य लोगों का पता लगाया जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है