21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्व माकपा सांसद ने महिला नेत्री को भेजे अश्लील मैसेज!

आसनसोल से माकपा के पूर्व सांसद वंशगोपाल चौधरी पर मुर्शिदाबाद की एक माकपा नेत्री को अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगा है. सोशल मीडिया पर चैट का स्क्रीनशट,ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है. प्रभात खबर स्क्रीनशट,ऑडियो क्लिप की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

कोलकाता.

आसनसोल से माकपा के पूर्व सांसद वंशगोपाल चौधरी पर मुर्शिदाबाद की एक माकपा नेत्री को अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगा है. सोशल मीडिया पर चैट का स्क्रीनशट,ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है. प्रभात खबर स्क्रीनशट,ऑडियो क्लिप की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. जिस माकपा नेत्री ने आरोप लगाया है, उसने कहा कि फेसबुक पर पोस्ट करने पर पूर्व सांसद रियेक्ट करते थे. पहले तो वह काफी खुश हुईं कि पूर्व सांसद व पार्टी के बड़े नेता पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बाद में परिस्थिति बदल गयी. माकपा नेत्री जियागंज-आजिमगंज नगरपालिका की पूर्व पार्षद हैं. उन्होंने बताया कि बाद में पूर्व सांसद ने अश्लील मैसेज भेजना शुरू किया. उन्होंने बताया कि पिछले नवंबर महीने में उन्होंने जिला नेताओं से इसकी शिकायत की थी, लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया. इस आरोप पर पूर्व सांसद चौधरी ने कहा कि यह एक साजिश है. उन्होंने कहा कि जो आरोप माकपा नेत्री आरोप रही हैं, उन्होंने उनसे कुछ सुविधाओं की मांग की थी. जब उन्होंने देने से मना कर दिया तो इस तरह की बातें वह कर रही हैं. माकपा के राज्य सचिव मो सलीम ने बताया कि मामला इस समय पार्टी की राज्य कमेटी की इंटरनल कंप्लेन कमेटी के पास है. कमेटी से रिपोर्ट मिलने के बाद ही कोई फैसला लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel