कोलकाता. पूर्व सांसद और बिहार अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मौलाना गुलाम रसूल बलियावी ने दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर में निर्माणाधीन प्रीमियर नॉलेज सिटी का दौरा किया. यह परिसर एक बड़े शैक्षिक केंद्र के रूप में विकसित हो रहा है.
इस दौरान प्रीमियर नॉलेज सिटी के संस्थापक और निदेशक हाजी मोहम्मद जमालुद्दीन और उनके पुत्र फरहान रजा ने मौलाना बलियावी का स्वागत किया. दौरे के बाद मौलाना गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि यह स्कूल कोलकाता शहर से केवल 32 किलोमीटर दूर है और यहां पहुंचने में मात्र एक घंटा लगेगा.
उन्होंने उम्मीद जतायी कि आने वाले दिनों में यह स्कूल न केवल बंगाल, बल्कि बिहार और झारखंड के मुस्लिम छात्रों के लिए भी एक बड़ा एजुकेशन हब बनेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है