22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गृहिणी से मारपीट के आरोप में पूर्व पंचायत सदस्य व सहयोगी अरेस्ट

चाकदा थाना क्षेत्र के मदनपुर इलाके में एक गृहिणी के साथ मारपीट और धमकी देने के आरोप में सत्ताधारी दल के पूर्व पंचायत सदस्य सुभाष दास और उसके सहयोगी सरजीत दास को गिरफ्तार किया गया है.

प्रतिनिधि, कल्याणी

चाकदा थाना क्षेत्र के मदनपुर इलाके में एक गृहिणी के साथ मारपीट और धमकी देने के आरोप में सत्ताधारी दल के पूर्व पंचायत सदस्य सुभाष दास और उसके सहयोगी सरजीत दास को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, 12 जुलाई की रात जब एक फुचका विक्रेता की पत्नी घर में अकेली थी, तभी दोनों आरोपी नशे की हालत में घर में घुस आये और महिला के साथ मारपीट की. महिला ने आरोप लगाया कि प्रताड़ना के बाद उसे मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी भी दी गयी.

पीड़िता का यह भी कहना है कि यह पहली बार नहीं है, जब उसे शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया हो. 13 जुलाई को पीड़िता के परिवार ने चाकदा थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किये गये दोनों आरोपियों को कल्याणी महकमा न्यायालय में पेश किया गया, जहां न्यायाधीश ने उन्हें 14 दिनों की जेल हिरासत में भेजने का आदेश दिया. इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में रोष है. स्थानीय निवासियों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि आरोपी शराब के नशे में अक्सर लोगों को धमकाते थे. एक प्रशासनिक अधिकारी ने आश्वासन दिया है कि कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जायेगी और किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा. कल्याणी के विधायक अंबिका राय ने इस घटना को लेकर सत्तारूढ़ दल पर तीखा हमला बोला है और दोषियों को कठोर सजा देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel