अलीपुरदुआर.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के अलीपुरदुआर जिले में 1,010 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली सिटी गैस वितरण (सीजीडी) परियोजना की आधारशिला रखी. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में भारत की यात्रा के लिए पश्चिम बंगाल का विकास आवश्यक और अनिवार्य है. यह परियोजना अलीपुरदुआर और पड़ोसी कूचबिहार जिलों में लागू की जायेगी. इसका मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के 2.5 लाख से अधिक घरों के साथ-साथ वाणिज्यिक और औद्योगिक उपयोगकर्ताओं को पाइप्ड प्राकृतिक गैस (पीएनजी) उपलब्ध कराना है. इस योजना के तहत न्यूनतम कार्यक्रम लक्ष्यों के अनुरूप लगभग 19 संपीड़ित प्राकृतिक गैस (सीएनजी) स्टेशन भी स्थापित किये जायेंगे. इस पहल से विश्वसनीय, पर्यावरण के अनुकूल और लागत प्रभावी ईंधन आपूर्ति मिलने की उम्मीद है, जिससे क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे. उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा : आज जब भारत विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है, तो इस प्रक्रिया में बंगाल की भागीदारी अपेक्षित भी है और आवश्यक भी. इसी इरादे से केंद्र सरकार यहां अवसंरचना, नवोन्मेष और निवेश को निरंतर नयी गति दे रही है. उन्होंने जोर देकर कहा कि शहरी गैस वितरण परियोजना केवल पाइपलाइन बिछाने के बारे में नहीं है, बल्कि यह लोगों के दरवाजे तक कल्याणकारी योजनाएं पहुंचाने की सरकार की प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है. प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि यह सिर्फ पाइपलाइन परियोजना नहीं है. यह सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का भी एक उदाहरण है. इस पहल के जरिए हम पाइपलाइन के जरिए घरों तक स्वच्छ और ज्यादा किफायती ऊर्जा पहुंचाएंगे.क्षेत्र की अनूठी भौगोलिक और सांस्कृतिक विरासत का वर्णन करते हुए पीएम मोदी ने कहा : अलीपुरदुआर की यह धरती न केवल सीमाओं से जुड़ी है, बल्कि संस्कृतियों से भी जुड़ी है. एक तरफ भूटान की सीमा है, तो दूसरी तरफ स्वागत करता असम है. एक तरफ जलपाईगुड़ी की खूबसूरती है, तो दूसरी तरफ कूचबिहार का गौरव है.
प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि 2014 में देश में 14 करोड़ से भी कम एलपीजी कनेक्शन थे, जबकि आज यह संख्या 31 करोड़ को पार कर गयी है, जिससे सार्वभौमिक गैस पहुंच का सपना साकार हो रहा है. उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार ने देश भर में गैस वितरण नेटवर्क को मजबूत किया है, जिससे देश के हर कोने तक इसकी पहुंच सुनिश्चित हुई है.इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री डॉ सुकांत मजूमदार, पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी, अलीपुरदुआर के संसद सदस्य मनोज तिग्गा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है