22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोलाबाड़ी : अपहरण के मामले में चार आरोपियों को पुलिस हिरासत

अपहृत युवक को पुलिस ने छुड़ाया

अपहृत युवक को पुलिस ने छुड़ाया हावड़ा. बिहार के बेगूसराय के रहने वाले युवक का अपहरण करने और फिरौती मांगने के मामले में गोलाबाड़ी थाने की पुलिस ने चार अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम बिमलेश कुमार, मंजर आलम, जियारूल रहमान लस्कर और दीपजय बनर्जी हैं. मंगलवार को इन चारों आरोपियों को हावड़ा के सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया, जहां मजिस्ट्रेट ने सभी को पुलिस रिमांड में भेज दिया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी है. बताया जा रहा है कि दीपजय कोलकाता पुलिस में मुखबिर और अस्थाई चालक के तौर पर काम करता है. क्या है घटना: मिली जानकारी के मुताबिक बेगूसराय के रहने वाले अमृत राज अपने दो साथियों के साथ सोमवार रात को हावड़ा स्टेशन पहुंचा था. उसे लेबर कॉन्ट्रैक्टर बिमलेश कुमार ने यहां बुलाया था. बिमलेश हावड़ा स्टेशन के पास एक होटल में रुका था. बिमलेश और अमृत राज दोनों पहले से परिचित थे. अमृत की बेगूसराय में ऑनलाइन शॉपिंग की फ्रेंचाइजी है. बताया जा रहा है कि बिमलेश ने अमृत को कोलकाता के बड़े व्यवसायियों से मिलाने के लिए यहां बुलाया था. अमृत राज अपने दो साथियों को हावड़ा स्टेशन पर छोड़कर बिमलेश से मिलने के लिए होटल पहुंचा. उसके हाटल आते ही बिमलेश ने होटल छोड़ दिया और उसे लेकर गरिया चला गया. दोनों ने एक बार में शराब पी. इसके बाद कोलकाता के पंचशायर इलाके में बिमलेश ने दीपजय की मदद से किराये पर लॉज लेकर अमृत राज को वहां बंधक बना लिया और उसके परिजनों से एक लाख रुपये फिरौती देने की मांग की. इसी बीच अमृत राज के साथियों को उसके अपहरण होने की खबर मिली. दोनों दोस्त गोलाबाड़ी थाने पहुंचे और घटना की शिकायत दर्ज करायी. पुलिस जांच में जुटी और पंचशायर के एक लॉज से अमृत राज को अपने बरामद कर लिया और चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. डीसी (उत्तर) बिशप सरकार ने बताया कि अमृत राज अपने दो साथियों को हावड़ा स्टेशन पर छोड़कर होटल में गया था. दोस्तों ने जब अमृत से संपर्क करने की कोशिश की, तब बिमलेश ने दोस्तों को फोन करके बताया कि अमृत का अपहरण हो गया है. उसे छोड़ने के लिए एक लाख रुपये देने होंगे. डीसी ने कहा है कि आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है कि इस मामले में और कौन लोग शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel