28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चुंचुड़ा में चोरी की बाइक समेत चाेर गिरफ्तार

चुंचुड़ा के बड़ाबाजार इलाके से हनुमान मंदिर के सामने से चोरी हुई बाइक को चुंचुड़ा थाने की पुलिस ने बरामद कर लिया है. घटना 26 जून की है

हुगली. चुंचुड़ा के बड़ाबाजार इलाके से हनुमान मंदिर के सामने से चोरी हुई बाइक को चुंचुड़ा थाने की पुलिस ने बरामद कर लिया है. घटना 26 जून की है, जब एक बुजुर्ग व्यक्ति ने अस्वस्थ महसूस करने पर अपनी बाइक मंदिर के पास खड़ी कर कुछ दूरी पर जाकर चेहरा धो रहा था, तभी किसी ने उसकी बाइक चुरा ली. स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों से पूछताछ करने पर भी कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने चुंचुड़ा थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी. थाने के जांच अधिकारी ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर जांच आगे बढ़ायी. फुटेज के आधार पर चुंचुड़ा नगरपालिका के वार्ड नंबर 8, कपासडांगा निवासी सुशोभन सरकार उर्फ राजू को चिह्नित किया गया. पहले उसे घर से हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी और दो जुलाई को गिरफ्तार कर चुंचुड़ा अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उसे चार दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है. पूछताछ में राजू ने चोरी की बाइक की जानकारी दी, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. आज दोबारा उसे अदालत में पेश किया गया. गौरतलब है कि करीब तीन महीने पहले बारोदुआरी इलाके से दो बाइक चोरी हुई थी, जिन्हें चुंचुड़ा पुलिस ने सिंगुर से बरामद किया था.

अब बड़ाबाजार से बाइक चोरी के मामले में किसी गिरोह की संलिप्तता है या नहीं, इसकी जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel