प्रतिनिधि, कल्याणी.
नदिया जिले के चापड़ा इलाके में तृणमूल कांग्रेस की एक महिला नेता के साथ छेड़छाड़ और बलात्कार की कोशिश के आरोप में एक पुलिसकर्मी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. घटना के बाद इलाके में दहशत है.
क्या है मामला : पीड़िता व तृणमूल कांग्रेस की महिला नेता ने आरोप लगाया है कि पुलिसकर्मी अमित पाल ने पहले उनके साथ अश्लील हरकतें की और फिर उनका हाथ पकड़ कर जबरदस्ती करने की कोशिश की. महिला किसी तरह वहां से भागने में सफल रही. बाद में आरोपी पुलिसकर्मी ने कथित रूप से फिर से महिला पर हमला करने की कोशिश की और उसे मामला सुलझाने के नाम पर धमकाया गया. महिला ने चापड़ा थाने में फोन कर मामले की जानकारी दी, लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गया. मंगलवार को महिला ने लिखित शिकायत दर्ज करायी, जिसके आधार पर चापड़ा थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों में पुलिसकर्मी अमित पाल, फकीर मजदी, भजन दास और जय पाल शामिल हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
वहीं, घटना को लेकर राजनीति भी तेज हो गयी है. राणाघाट के सांसद जगन्नाथ सरकार ने कहा कि अब यह राज्य बलात्कारियों का अड्डा बन चुका है. आरोपी पुलिसकर्मी और पीड़िता दोनों तृणमूल से जुड़े हैं, फिर भी मामले को दबाने की कोशिश हो रही है. वहीं क्षेत्रीय विधायक रूपबान रहमान ने कहा : मैं पीड़िता और आरोपी दोनों को जानती हूं. अगर कुछ गलत हुआ है, तो कानून अपना काम करेगा, चाहे आरोपी पार्टी से हो या बाहर से. वहीं, पीड़ित महिला इस समय खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है और बोलने से भी डर रही है. उसके अनुसार, उसे बार-बार धमकाया जा रहा है और उस पर दबाव बनाया जा रहा है कि वह मामला वापस ले ले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है