23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

करया : चोर होने के संदेह में युवक को बेरहमी से पीटने वाले चार गिरफ्तार

मोबाइल चोर होने के संदेह में युवक की बेरहमी से पिटाई करने के आरोप में करया थाने की पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है.

संवाददाता, कोलकाता

मोबाइल चोर होने के संदेह में युवक की बेरहमी से पिटाई करने के आरोप में करया थाने की पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है. घटना करया थानांतर्गत कुष्ठिया रोड इलाके की है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम जाहिद हुसैन (34), मनवर हुसैन (34), शाहिद अली (25) और विकास राउत (34) बताये गये हैं. चारों तिलजला के कुष्ठिया रोड के रहनेवाले बताये गये हैं. शुक्रवार को सभी को अदालत में पेश करने पर उन्हें 24 जून तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया है. वहीं इस हमले में घायल सिकंदर आजम का इलाज एसएसकेएम अस्पताल में चल रहा है. चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर बतायी है.

क्या है मामला: जानकारी के अनुसार शहनार बेगम नामक महिला ने शिकायत दर्ज करायी थी कि गत 18 जून की रात कुछ लोगों ने मोबाइल चोर के संदेह में उसके पति सिकंदर आजम की जमकर पिटायी कर दी. मारपीट के कारण वह बुरी तरह घायल हो गया. उसके हाथ व और पैर में गंभीर चोट आयी है. घायल व्यक्ति को पहले सीएनएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद स्थिति बिगड़ने पर उसे एक प्राइवेट अस्पताल और अंत में एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया. वहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए हमले के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस इस मामले में फरार पांचवें आरोपी की तलाश कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel