बनगांव. गाइघाटा थाने की पुलिस ने एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के आरोप में उसके पूर्व प्रमी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार चारों के नाम तरुण गाइन, अभिजीत पाल, राजा साहा और तपब्रत ढाली है. तरुण महिला का पूर्व प्रेमी था. लेकिन शादी के बाद भी वह कभी-कभी मिला करता था. गत छह मई को उसने महिला को गोबरडांगा रेलवे स्टेशन पर मिलने के लिए बुलाया. वहां से महिला को एक रिश्तेदार के घर जाना था. आरोप है कि युवक ने उसे उसके रिश्तेदार के घर पहुंचाने का वादा कर उसे कार में बैठा लिया. इसके बाद कार लेकर स्वरूपनगर थाने क्षेत्र में एक सुनसान मैदान इलाके में लेकर गया. आरोप है कि कार में तरुण के तीन अन्य साथी भी थे. आरोप है कि चारों युवक ने खेत में ले जाकर महिला से दुष्कर्म किये. फिर पीड़िता को किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. शुक्रवार की रात पीड़िता ने घर जाकर अपने परिवार वालों को घटना की जानकारी दी. फिर पीड़ित परिवार ने गाइघाटा थाने में शिकायत दर्ज करायी. शिकायत मिलने के तुरंत बाद देर रात सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में दो पकड़े गये : दूसरी ओर बागदा में दूर के रिश्तेदार पर एक नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप लगा है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी ही दूर की रिश्तेदार में एक नाबालिग बच्ची की दुष्कर्म करवाया. इस घटना से हड़कंप मच गया.
पुलिस ने शिकायत के बाद दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है