कोर्ट ने सभी आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेजा
संवाददाता, कोलकाता
विधाननगर साइबर थाने ने न्यूटाउन इलाके में फर्जी ऑनलाइन बेटिंग की आड़ में आम लोगों से ठगी करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह लंबे समय से लोगों को साइबर ठगी का शिकार बना रहा था. विधाननगर साइबर थाने की एक विशेष टीम ने न्यूटाउन के एक्शन एरिया-1 स्थित संजीवा गार्डन में एक गोपनीय अभियान चलाकर इन चारों आरोपियों को धर दबोचा.
पुलिस ने यह कार्रवाई तीन जून को इस साइबर ठगी के संबंध में थाने में मामला दर्ज होने के बाद की. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 46 डेबिट कार्ड, 15 मोबाइल फोन, 33 सिमकार्ड, दो लैपटॉप, दो पासपोर्ट, 16 विभिन्न बैंकों के खातों से संबंधित दस्तावेज, पांच चेक और 3,120 रुपये नकद सहित कई अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं. आरोपियों की पहचान अंकित गुप्ता और देवजीत बसाक (दोनों कोलकाता के जोड़ाबागान निवासी), कुशल राय (उत्तर 24 परगना के बारासात निवासी) और शंभु वीके (नेपाल का नागरिक, जो फिलहाल संजीवा गार्डन में रह रहा था) के रूप में हुई है.
सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस हिरासत में लेकर आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है, ताकि इस गिरोह के अन्य सदस्यों और इनके नेटवर्क का पता लगाया जा सके. मामले की विस्तृत जांच जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है