22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, पंचायत प्रधान का भाई गिरफ्तार

नदिया जिले के कृष्णानगर कोतवाली थाना क्षेत्र में सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने के आरोप में तृणमूल कांग्रेस के पंचायत प्रधान के भाई को गिरफ्तार किया गया है.

कल्याणी. नदिया जिले के कृष्णानगर कोतवाली थाना क्षेत्र में सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने के आरोप में तृणमूल कांग्रेस के पंचायत प्रधान के भाई को गिरफ्तार किया गया है. यह मामला तब सामने आया, जब ठगी के दौरान पैसे लेने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. हालांकि प्रभात खबर इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान तारक विश्वास और बीरेश विश्वास के रूप में हुई है, जो शंभुनगर के निवासी हैं. उनके बड़े भाई अनूप विश्वास, रुईपुकुर ग्राम पंचायत के प्रधान हैं.स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, चापड़ा थाना क्षेत्र के जमरेडांगा निवासी प्रसेनजीत घोष और उनके बहनोई सुब्रत घोष की मुलाकात तीन महीने पहले आरोपियों से हुई थी. आरोपियों ने उन्हें वन विभाग में सरकारी नौकरी दिलाने का वादा किया और प्रत्येक से आठ लाख रुपये की मांग की.विश्वास में आकर दोनों ने कुल 16 लाख रुपये आरोपियों को दे दिये. रुपये सौंपने की पूरी प्रक्रिया का वीडियो उन्होंने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया. लेकिन पैसे देने के बावजूद न तो उन्हें नौकरी मिली और न ही कोई आधिकारिक सूचना. उल्टा उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र थमा कर ट्रेनिंग के नाम पर दुर्गापुर भेज दिया गया.जब उन्हें धोखाधड़ी का एहसास हुआ और उन्होंने अपनी राशि वापस मांगी, तो आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी.

इसके बाद उन्होंने चापड़ा थाने में शिकायत दर्ज करायी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उन्हें कृष्णानगर जिला न्यायालय में पेश किया गया, जहां न्यायाधीश ने उन्हें पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया. पुलिस अब पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel