संवाददाता, कोलकाता
एयरपोर्ट पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर लोगों से लाखों-लाखों की ठगी करने के मामले में बुधवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. घटना विधाननगर के इलेक्ट्रॉनिक्स कॉम्प्लेक्स थाना क्षेत्र की है. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी का नाम प्रदीप साहा है. ऑनलाइन तरीके से एक वेबसाइट के माध्यम से एयरपोर्ट पर नौकरी का विज्ञापन देकर लोगों को लुभाया करता था. ऐसा देख संपर्क करनेवालों को उन्हें उनके मुताबिक अच्छे पद दिलाने का झांसा देकर उसके लिए रुपये की मांग की जाती थी. झांसे में आने वाले लोगों से लाखों की ठगी कर फिर ना ही नौकरी देता था और ना ही रुपये वापस करता था. फिर संपर्क बंद कर देता था.
गत 21 दिसंबर 2022 को बांकुड़ा के विष्णुपुर के शालबागान के निवासी तुषार कांति मंडल ने विधाननगर के इलेक्ट्रॉनिक्स कॉम्प्लेक्स थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करायी. उन्होंने शिकायत की है कि उनके बेटे पूर्णेंदु मंडल ने ऑनलाइन सर्च करके एक कंपनी का विज्ञापन देखा था, जिस संस्थान के नाम से विज्ञापन था, उसका पता सॉल्टलेक सेक्टर फाइव के अंबुजा इको सेंटर में दिखाया गया था. उसमें एयरपोर्ट पर विभिन्न पदों पर नौकरी की बात कही गयी थी. इसके बाद युवक ने उक्त कार्यालय से संपर्क कर कोलकाता एयरपोर्ट पर नौकरी के लिए बात की, तो उससे 1,33,000 रुपये भुगतान करने को कहा. झांसे में आकर युवक ने पहले 20,000 हजार दे दिये. उसे कुछ फर्जी दस्तावेज दिये गये. नियुक्त के पहले शेष राशि की मांग की गयी. उसने बाकी रुपये भी दे दिये, पर न ही नौकरी मिली और न ही पैसे वापस मिले. इसके बाद खुद को ठगा महसूस कर व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी को दबोचा. उसके पास से कई सारे फर्जी दस्तावेज जब्त किये गये हैं. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है. पुलिस पता लगा रही है कि इस तरह से इसने अब तक कितने लोगों से ठगी की है. इसके गिरोह में और कितने लोग हैं. पुलिस पता लगा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है