आरोपी ने कहा और भी कई हैं शामिल
प्रतिनिधि, हुगली.
शेयर बाजार में निवेश कर मुनाफा दिलाने का लालच दिखाकर लोगों से करोड़ों रुपये वसूलने का आरोप मगरा की एक संस्था ””””””””यूनिक मल्टी ट्रेड प्राइवेट लिमिटेड”””””””” के खिलाफ लगा है. बताया जा रहा है कि इस कंपनी ने पिछले साल लोगों से निवेश के नाम पर मोटी रकम जमा करायी. शुरुआत में कुछ महीने तक उन्हें रकम लौटाई भी गयी, लेकिन बाद में पैसा मिलना बंद हो गया. ठगे गये निवेशकों ने मगरा थाने में शिकायत दर्ज करायी.
राज्य सरकार के आर्थिक अपराध निदेशालय ने मामले की जांच शुरू की. प्राथमिक जांच के मुताबिक करीब 5 करोड़ रुपये की ठगी की गयी है. इस मामले में कंपनी के एक निदेशक, सोमनाथ मुखोपाध्याय को गिरफ्तार कर बुधवार को चुंचुड़ा अदालत में पेश किया गया. अदालत ले जाते समय सोमनाथ मुखोपाध्याय ने कहा, करोड़ों रुपये वसूले गये हैं, लेकिन इसमें वह अकेला नहीं है. और भी लोग शामिल हैं. उसे फंसाने की साजिश हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है