25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नियुक्ति के लिए प्रशिक्षण प्राप्त नर्सों ने दिया धरना

प्रशिक्षण लेने के बावजूद नौकरी नहीं मिलने से नाराज नर्सों ने मंगलवार को नर्सेस यूनिटी के बनैर तले धर्मतला के रानी रास मणि एवेन्यू में धरना देकर विरोध जताया. नियुक्ति देने की मांग पर नर्सों ने यह प्रदर्शन किया. बड़ी संख्या में प्रशिक्षण प्राप्त नर्स यहीं जुटी थीं.

कोलकाता.

प्रशिक्षण लेने के बावजूद नौकरी नहीं मिलने से नाराज नर्सों ने मंगलवार को नर्सेस यूनिटी के बनैर तले धर्मतला के रानी रास मणि एवेन्यू में धरना देकर विरोध जताया. नियुक्ति देने की मांग पर नर्सों ने यह प्रदर्शन किया. बड़ी संख्या में प्रशिक्षण प्राप्त नर्स यहीं जुटी थीं. वहीं, अपनी इन मांगों पर नर्सेस यूनिटी की ओर से राज्य के स्वास्थ्य सेवा निदेशक डॉ सपन सोरेन को ज्ञापन सौंपा गया.

इस विषय में नर्सेस यूनिटी की सचिव सिस्टर भास्वती मुखर्जी ने बताया कि राज्य में पिछले दो वर्षों से नर्स पद पर कोई नियुक्ति नहीं हो रही है. राज्य सरकार को बार-बार इसकी जानकारी दी गयी है, लेकिन अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है. इसलिए आज विरोध प्रदर्शन के लिए हम बाध्य हुए हैं. श्रीमति मुखर्जी ने बताया कि तीन बार स्वास्थ्य भवन में ज्ञापन दिया गया है. इसके बावजूद नियुक्ति नहीं दी जा रही है. ऐसे में बाध्य होकर नर्सों को कई निजी अस्पतालों में नौकरी की तलाश करनी पड़ ही है. उन्होंने बताया कि राज्य के ग्रामीण अस्पतालों में नर्सों की भारी कमी है. अस्थायी तौर पर कुछ की नियुक्ति की गयी है. पर स्थायी तौर पर नियुक्ति नहीं हो रही है.

हमारी मांग है कि स्थायी पद पर नियुक्ति मिले. उनका कहना था कि 2022 में अंतिम बार नियुक्ति दी गयी थी. उसके बाद से ही यह बंद कर दिया गया है. ग्रेड (टू) नर्स पद पर नियुक्ति की मांग की जा रही है. प्रशिक्षण लेकर भी उन्हें काम नहीं मिल रहा है. वे लोग बेरोजगार बैठे हुए हैं. सरकार कह रही है कि ओबीसी को लेकर अदालत में मामला दर्ज होने के कारण ही नियुक्ति अटकी हुई है. सरकार इस बहाने से ही नौकरी नहीं दे रही है.

उनका कहना था कि उनकी मांगें नहीं मानी गयी, तो वे लोग फिर से सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे. सभी नर्स की यूनिफॉर्म पहन कर विरोध सभा में पहुंची थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel