कृष्णनगर पुलिस की बड़ी कामयाबी
25 किलो गांजे के साथ व्यापारी सुदीप घोष पकड़ा गया
कल्याणी. नदिया जिले के कृष्णनगर कोतवाली थाने की पुलिस ने गांजा तस्करी के एक बड़े मामले का भंडाफोड़ करते हुए एक व्यापारी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 25 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम सुदीप घोष है और वह कृष्णनगर के गो हाट इलाके का रहनेवाला है. पुलिस सूत्रों के अनुसार सुदीप घोष लंबे समय से गांजे के अवैध कारोबार में संलिप्त था. घटना वाले दिन वह कूचबिहार से बस द्वारा बोरियों में गांजा भरकर ला रहा था. कोतवाली थाने के अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक भारी मात्रा में गांजा लेकर बस से कृष्णनगर पहुंचने वाला है. राष्ट्रीय राजमार्ग पर छापेमारी कर पकड़ा गया आरोपी
सूचना के आधार पर पुलिस ने तारा मां चौराहे के पास 12 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे सादे कपड़ों में घेराबंदी की. जैसे ही आरोपी बोरी लेकर बस से उतरा, पुलिस ने उसे धर दबोचा. उच्चाधिकारियों की उपस्थिति में जब उसके बैग की तलाशी ली गयी, तो उसमें से करीब 25 किलो गांजा बरामद किया गया. इसके बाद सुदीप घोष को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि वह यह गांजा कहां से खरीदकर ला रहा था और इसे किन लोगों को बेचने की योजना थी. साथ ही उसके पीछे सक्रिय किसी बड़े नेटवर्क की जांच भी शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है