23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नाका चेकिंग के दौरान एक करोड़ का गांजा जब्त, चार गिरफ्तार

उलबेड़िया के राजापुर थाने की पुलिस ने ट्रैफिक विभाग के साथ मिलकर नाका चेकिंग अभियान चलाकर 192 किलो गांजा जब्त करते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार किया है.

जब्त हुए गांजे की कीमत एक करोड़ रुपये

हावड़ा. उलबेड़िया के राजापुर थाने की पुलिस ने ट्रैफिक विभाग के साथ मिलकर नाका चेकिंग अभियान चलाकर 192 किलो गांजा जब्त करते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. ये सभी ओडिशा से गांजा लेकर कोलकाता जा रहे थे. जब्त हुए गांजे की कीमत एक करोड़ रुपये बतायी गयी है. आरोपियों के नाम समीर रंजन नायक, संतोष नायक, सरोज मोहना और सौम्य रंजन साहू हैं. ये चारों ओडिशा के खुर्दा रोड के रहने वाले हैं. पुलिस ने मौके से दो वाहनों को जब्त किया है. सोमवार को आरोपियों को उलबेड़िया कोर्ट में पेश किया गया, जहां मजिस्ट्रेट ने सभी को जेल हिरासत में भेज दिया.

जानकारी के अनुसार, रविवार रात को पांचला-बाउड़िया मोड़ पर नाका चेकिंग की जा रही थी. इसी समय पुलिस ने दो वाहनों (फॉर्च्यूनर व थार) को रोककर तलाशी अभियान चलाया. दोनों वाहनों में गांजा रखा हुआ था. पुलिस ने बताया कि ये सभी भागने की फिराक में थे, लेकिन चारों को दबोच लिया गया. वहीं, इस सफल ऑपरेशन के लिए पुलिस अधीक्षक सुबिमल पाल ने चार एसआई सहित 10 पुलिसवालों को सम्मानित किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel