प्रतिनिधि, कल्याणी.
नदिया जिले के शांतिपुर थाना अंतर्गत गोबरचर इलाके में एक शख्स को अपनी पत्नी के विवाहेतर संबंध के बारे में पता चला. उक्त प्रवासी मजदूर ने घर लौटने के बाद शराब के साथ जहर खाकर आत्महत्या कर ली. उसने आत्महत्या करने से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया. मृतक का नाम साधन विश्वास (37) बताया गया है.
साधन विश्वास काम के सिलसिले में काफी समय से बाहर था. इस बीच, वह शुक्रवार को घर आया था. हालांकि, परिजनों को नहीं पता था कि साधन घर लौट आया है. शुक्रवार रात परिजनों ने उसे घर के अंदर बेहोश पड़ा देखा. उसे शांतिपुर स्टेट जनरल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों ने आशंका जतायी कि साधन ने शराब के साथ जहर खाकर आत्महत्या की है. साधन की मौत के बाद उसके सोशल मीडिया पर देखा गया कि उसने आत्महत्या करने से पहले कई वीडियो अपलोड किये थे, जिनमें वह कह रहा है कि उसकी पत्नी का किसी युवक के साथ विवाहेतर संबंध है. युवक का नाम बताते हुए उसने वीडियो संदेश में कहा कि तुमने मेरे परिवार को बर्बाद कर दिया है. मैं तुम्हारी वजह से आत्महत्या कर रहा हूं.
तुम दोनों एक दूसरे से प्यार करते हो. मैं नहीं चाहता कि तुम्हें सजा मिले. मैं चाहता हूं कि तुम मेरी पत्नी के साथ खुशहाल जीवन जियो. हालांकि, प्रभात खबर इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. साधन ने वीडियो संदेश में कहा कि उसके पास आत्महत्या करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है.
उसने वीडियो के जरिये दोनों को अच्छे से रहने का संदेश भी दिया. साधन का एक बेटा और एक बेटी है. अगर बच्चों को कोई परेशानी है, तो उसने उन्हें अनाथालय में छोड़ने की भी बात कही. शनिवार सुबह शांतिपुर थाने की पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को रानाघाट महकमा अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद यह स्पष्ट हो जायेगा कि व्यक्ति की मौत कैसे हुई. पुलिस ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है