हावड़ा. हावड़ा जिला भाजपा दो अगस्त को कन्या सुरक्षा यात्रा का आयोजन करेगी. उक्त कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा के नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा ने कमर कस ली है. हावड़ा में तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं. जिला भाजपा द्वारा गुरुवार को जिले के विभिन्न इलाकों में कन्या सुरक्षा यात्रा को लेकर पोस्ट-बैनर लगाये गये हैं. गुरुवार को भाजपा के जिला मुख्यालय में जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में उन्होंने कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी ली. कन्या सुरक्षा यात्रा दासनगर पुलिस थाने से शुरू होगी. यह यात्रा हावड़ा के विभिन्न थानों से रास्तों से होते हुए कदमतला बस स्टैंड के पास आकर संपन्न होगी. कन्या सुरक्षा यात्रा को सफल बनाने के लिए जिला भाजपा द्वारा बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. इस रैली को सफल बनाने के लिए वार्ड स्तर पर बैठकों का आयोजन किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है