26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस व हड़ताल समर्थकों में कई जगह झड़प

केंद्रीय श्रमिक संगठनों की ओर से आहूत देशव्यापी आम हड़ताल के समर्थकों की राज्य में कई स्थानों पर बुधवार को पुलिस के साथ झड़प हुई, जबकि राज्य सरकार ने यह सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया कि इस दौरान जनजीवन प्रभावित न हो.

कोलकाता.

केंद्रीय श्रमिक संगठनों की ओर से आहूत देशव्यापी आम हड़ताल के समर्थकों की राज्य में कई स्थानों पर बुधवार को पुलिस के साथ झड़प हुई, जबकि राज्य सरकार ने यह सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया कि इस दौरान जनजीवन प्रभावित न हो. राज्य में वाम दलों द्वारा समर्थित व 10 केंद्रीय श्रमिक संगठनों द्वारा आहूत हड़ताल ‘उदारीकरण, आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि, बेरोजगारी, ठेका व्यवस्था और अन्य मुद्दों’ के खिलाफ की गयी थी.

हड़ताल के दौरान हिंसा को बिल्कुल न बर्दाश्त करने की अपनी नीति को दोहराते हुए पश्चिम बंगाल पुलिस ने हड़ताल समर्थकों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया और उन्हें उन स्थानों से जबरदस्ती हटाया, जहां वे जनजीवन को बाधित करने की कोशिश कर रहे थे. इन उपायों के बावजूद, हड़ताल के समर्थकों ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में सड़कों और रेल की पटरियों को अवरुद्ध किया और कुछ इलाकों में दुकानों व प्रतिष्ठानों को बंद कराने की कोशिश की. हड़ताल को राज्य में मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली. पूरे बंगाल में सार्वजनिक व निजी दोनों क्षेत्रों की बैंकिंग सेवाएं बड़े पैमाने पर प्रभावित हुईं.

माकपा ने की समर्थकों पर कार्रवाई की निंदा

हड़ताल समर्थकों पर पुलिस कार्रवाई की कड़ी आलोचना करते हुए, माकपा के वरिष्ठ नेता सुजन चक्रवर्ती ने कहा : तृणमूल यह साबित करने की कोशिश कर रही है कि वह भाजपा से भी ज्यादा भाजपाई है. यह बस समय की बात है कि जनता का गुस्सा इस निरंकुश शासन पर हावी हो जायेगा.

हावड़ा में पुलिस ने किया लाठीचार्ज

हावड़ा के डोमजूर में जब हड़ताल समर्थकों ने सड़क बाधित करने की कोशिश की, तो पुलिस को उन्हें हटाने के लिए लाठीचार्ज करते देखा गया. उत्तर बंगाल में पुलिस ने नाकाबंदी करने की कोशिश कर रहे हड़ताल समर्थकों को सड़कों से हटा दिया. इस दौरान हुई झड़प में टीवी कैमरों में एक बंद समर्थक को एक पुलिस अधिकारी की टोपी उतारते हुए कैद कर लिया गया.

आइसी ने माकपा नेता को मारा थप्पड़

कैमरों ने दक्षिण दिनाजपुर जिले के बुनियादपुर इलाके में बंशीहारी पुलिस स्टेशन के आइसी को एक स्थानीय माकपा नेता मजीदुर रहमान को बहस के दौरान थप्पड़ मारते हुए भी कैद किया. मालदा शहर में हड़ताल के समर्थन में मार्च निकाल रहे वामपंथी समर्थकों को रोक दिया गया. हड़ताल समर्थकों ने राज्य में कुछ जगहों पर रेलगाड़ियों का परिचालन भी बाधित करने की कोशिश की. यातायात का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस की टुकड़ियां तैनात की गयी थी.

क्या कहना है सीटू का

राज्य में भारतीय ट्रेड यूनियन संघ (सीटू) के अध्यक्ष अनादि साहू ने बताया कि 10 केंद्रीय श्रमिक संगठनों ने ‘उदारीकरण, आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि, बेरोजगारी, ठेका व्यवस्था और अन्य मुद्दों’ के खिलाफ आम हड़ताल का आह्वान किया था. उन्होंने बताया कि वामपंथी दलों के समर्थन से 10 श्रमिक संगठन नयी श्रम संहिताओं और सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण का विरोध कर रहे हैं.

तृणमूल बंगाल में भाजपा की कर रही दलाली : अधीर रंजन चौधरी

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा : कांग्रेस ने इस हड़ताल का समर्थन किया है. तृणमूल कांग्रेस इस राज्य में सिर्फ भाजपा की राजनीति में दलाली कर रही है. उन्होंने कहा : ममता बनर्जी बतायें कि जिन मांगों के पक्ष में इस हड़ताल का आह्वान किया गया है, उनमें से कौन-सी मांग अतार्किक या गलत है.

बंद के नाम पर गुंडागर्दी : तृणमूल

तृणमूल नेता देबांग्शु भट्टाचार्य ने कहा : हड़ताल के नाम पर वामपंथी जो कर रहे हैं, वह गुंडागर्दी के अलावा और कुछ नहीं है, और पुलिस इन उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. यह लोगों की स्वतः स्फूर्त हड़ताल नहीं है, बल्कि उन पर थोपी गयी हड़ताल है. तृणमूल सरकार ने अपने सभी कर्मचारियों के लिए बुधवार को कार्यालय में उपस्थित होना अनिवार्य किया था.

मिला अभूतपूर्व समर्थन : सलीम

राज्य में आम हड़ताल काे लोगों ने अभूतपूर्व समर्थन दिया है. पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए माकपा के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने यह दावा किया. उन्होंने कहा कि बैंक, बीमा, दुकान, बाजार, परिवहन, कल-कारखाने के श्रमिकों ने हड़ताल का समर्थन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel