प्रतिनिधि, बैरकपुर.
भाटपाड़ा नगरपालिका के 10 नंबर वार्ड के सुकांतपल्ली में एक घर में शादी के लिए जुटा कर रखे गये लाखों रुपये के गहने चोरी करने के मामले में पुलिस ने एक युवती को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस ने पड़ोस में रहने वाली छोटी नामक की एक युवती को दबोचा है. उससे पूछताछ कर चोरी के गहने बरामद करने की कोशिश की जा रही है. इस घटना से नंदलाल साव का परिवार सदमे में है.
मालूम हो कि सोमवार को ही चोरी की घटना हुई थी. नंदलाल साव पेशे से जूट मिल में मजदूरी करते हैं. घटना के दौरान नंदलाल काम पर गये थे. घर की महिला सदस्य माला देवी साव ने बताया कि उनकी दो बेटियां दौड़ने का अभ्यास करने मैदान में गयी थीं. महिला मॉर्निंग वॉक पर गयी थी. घर लौटने पर देखा कि घर में चोरी हुई है. माला देवी साव का कहना है कि उनकी बेटी की शादी 30 नवंबर को है. घर से चार लाख रुपये से अधिक के गहने चोरी हो गये हैं. बहुत मेहनत से शादी के लिए थोड़े-थोड़े गहने बनवा कर रखे थे. बदमाशों ने सारे गहने चुरा लिये. भाटपाड़ा थाने की पुलिस गिरफ्तार युवती से पूछताछ कर रही है. इधर, सोमवार रात भाटपाड़ा के विधायक पवन कुमार सिंह नंदलाल साव के घर गये थे. उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर उनसे बातचीत की. उन्हें मदद का आश्वासन भी दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है