22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुंबई में हुगली की युवती की संदिग्ध हालात में हुई मौत

संगीता कुछ महीने पहले मुंबई स्थित एक योग आश्रम में साधना के लिए गयी थीं.

योग साधना के लिए मुंबई गयी संगीता की डूबने से गयी जान

परिजनों और पड़ोिसयों शोक व्याप्तहुगली. चुंचुड़ा थाना अंतर्गत कर्बला इलाके की रहने वाली संगीता चक्रवर्ती की मुंबई में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी है. संगीता कुछ महीने पहले मुंबई स्थित एक योग आश्रम में साधना के लिए गयी थीं. शुरुआती जानकारी के अनुसार, उनकी मौत बांध के पानी में डूबने से हुई है, लेकिन लगे हाथ इस घटना ने कई सवाल भी खड़े कर दिये हैं.

परिवार गहरे सदमे में

संगीता के पिता दिलीप चक्रवर्ती को जैसे ही सूचना मिली, वह रविवार सुबह तत्काल मुंबई के लिए रवाना हो गये. घटना की जानकारी के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश और शोक का माहौल है. चुंचुड़ा नगर पालिका के वार्ड पार्षद इंद्रजीत दत्त ने संगीता को याद करते हुए कहा कि वह स्वभाव से बेहद सौम्य और संस्कारी थी. गाने-बजाने में उसकी गहरी रुचि थी और उसने कई स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था. उन्होंने कहा कि प्राप्त जानकारी के अनुसार, बांध में नहाते समय वह पानी में डूब गयी, लेकिन यह घटना कैसे हुई, यह अभी स्पष्ट नहीं है. पार्षद ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है. स्थानीय लोगों का कहना है कि संगीता एक मेधावी और प्रतिभाशाली युवती थी. उसकी अचानक इस तरह मौत कई शंकाओं को जन्म देती है. परिजन और मोहल्लेवालों को अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच का इंतजार है, ताकि सच्चाई सामने आ सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel