पीड़ित युवती के परिजनों ने चितपुर थाने में दर्ज करायी शिकायत कोलकाता. उत्तर कोलकाता की एक कॉलेज छात्रा कॉलेज जाने के लिए घर से निकल कर जम्मू के एक युवक के साथ फरार हो गयी. इस घटना के बाद उसके परिजनों ने चितपुर थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी है. उसने कुछ ही दिनों पहले अपने परिजनों को व्हाट्सएप कॉल कर बताया कि वह असम में है. माता-पिता ने जब पूछा कि वह जम्मू-कश्मीर के युवक के साथ असम के डिब्रूगढ़ कैसे पहुंच गयी, लेकिन उन्हें उसका जवाब नहीं मिला. इसके बाद, माता-पिता ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी का अपहरण कर डिब्रूगढ़ में एक जगह छिपा दिया गया है. पीड़ित दंपती ने चितपुर थाने में दर्ज शिकायत में जम्मू के युवक दीपक सिंह को उनकी बेटी के अपहरण का आरोपी बताया है. पुलिस ने रविवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस को शिकायत में बताया गया कि कुछ महीने पहले छुट्टियों में युवती जम्मू-कश्मीर घूमने गयी थी. जिस कार से दंपती ने अपनी बेटी के साथ यात्रा की, उसे दीपक सिंह ड्राइव कर रहा था. उस कार में उनकी बेटी सामने चालक के पास की सीट पर बैठी थी. उनकी जानकारी के बिना ही दोनों अच्छे दोस्त बन गये थे. कोलकाता लौटने के बाद भी युवती जम्मू के अपने ड्राइवर दोस्त को नहीं भूल पायी. दोनों फोन और व्हाट्सएप पर लगातार संपर्क में थे. इस बीच दीपक सिंह एक दिन हाल ही में कोलकाता आ धमका. इसके बाद 24 जून को युवती चितपुर इलाके में कॉलेज के लिए निकली और घर नहीं लौटी. अगले दिन, माता-पिता को अपनी बेटी कहीं नहीं मिली तो उन्होंने चितपुर थाने में एक गुमशुदगी डायरी दर्ज करायी. माता-पिता ने पुलिस को बताया कि लड़की 27 जून से व्हाट्सएप पर उस युवक के संपर्क में थी. दंपती ने आरोप लगाया कि दीपक ने उनकी बेटी का अपहरण कर उसे बंधक बना लिया है, उस शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है