28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बार में काम करने से मना किया तो युवती के काटे बाल, दीं यातनाएं

उत्तर 24 परगना के सोदपुर की एक युवती को इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में नौकरी का झांसा देकर हावड़ा के डोमजूर ले जाया गया, जहां उसे कथित तौर पर एक बार में काम करने के लिए मजबूर किया गया.

इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में नौकरी का झांसा देकर बुलाया था युवती को

पीड़िता ने थाने में दर्ज करायी शिकायत, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

संवाददाता, बैरकपुर.

उत्तर 24 परगना के सोदपुर की एक युवती को इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में नौकरी का झांसा देकर हावड़ा के डोमजूर ले जाया गया, जहां उसे कथित तौर पर एक बार में काम करने के लिए मजबूर किया गया. जब युवती ने इनकार किया, तो उसे एक घर में बंधक बनाकर रखा गया. उसके बाल काट दिये गये और उसका शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न किया गया. पीड़िता किसी तरह जान बचाकर वहां से भागने में सफल रही और उसने खड़दह थाने में शिकायत दर्ज करायी. शनिवार को खड़दह थाने की पुलिस आरोपी की तलाश में डोमजूर स्थित उसके घर पहुंची, लेकिन घर पर ताला लगा मिला और आरोपी फरार था. पुलिस आरोपी के घर के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों से निगरानी कर रही है और उसकी तलाश में जुटी हुई है.

जानकारी के अनुसार, आरोपी का नाम आर्यन खान है. सोदपुर निवासी 23 वर्षीय पीड़िता नौकरी की तलाश में थी. इसी दौरान उसका संपर्क डोमजूर निवासी आर्यन से हुआ. आर्यन ने उसे इवेंट मैनेजमेंट में काम का झांसा देकर डोमजूर बुलाया. लेकिन वहां पहुंचने के बाद युवती को पता चला कि उसे एक बार में काम करना होगा. आरोप है कि उसे कथित तौर पर गंदे काम करने के लिए भी दबाव डाला गया. जब युवती ने मना किया, तो उसे एक कमरे में बंद कर दिया गया. उससे घर का काम करवाया गया और उस पर शारीरिक व मानसिक अत्याचार किये गये. पीड़िता का आरोप है कि उसे सिगरेट से कई जगह जलाया गया और उसके बाल काट दिये गये.

पीड़िता की मां ने बताया कि उनकी बेटी ने गलत काम करने से इनकार किया तो उसे बेरहमी से पीटा गया. उनकी बेटी न तो सो पा रही है और न ही बैठ पा रही है. उसके शरीर के कई हिस्सों पर हमला किया गया है. रॉड से उसके हाथ-पैर और कमर पर भी वार किये गये हैं. युवती की हालत गंभीर बतायी जा रही है. परिवार का यह भी आरोप है कि उसकी हत्या की भी साजिश रची जा रही थी, लेकिन इससे पहले ही युवती वहां से भाग निकली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel