23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वर्ण व्यवसायियों ने सीपी को सौंपा ज्ञापन

बंगाली स्वर्ण शिल्पी समिति ने सोमवार को विभिन्न मुद्दों को लेकर बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के सीपी मुरलीधर शर्मा को एक ज्ञापन सौंपा.

बैरकपुर. बंगाली स्वर्ण शिल्पी समिति ने सोमवार को विभिन्न मुद्दों को लेकर बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के सीपी मुरलीधर शर्मा को एक ज्ञापन सौंपा. बैरकपुर क्षेत्र के स्वर्ण व्यवसायियों ने बताया कि उन्हें पुलिस प्रशासन द्वारा कई बार परेशान किया जा रहा है. उनका आरोप है कि कई बार नये गहने खरीदने में सक्षम नहीं रहनेवाले ग्राहक अपने पुराने गहने लेकर आते है और उसके मुताबिक नये दर व मूल्य के हिसाब से उस पुराने गहने के रेट मुताबिक अपने गहने बनवाकर ले जाते है. कुछ माह बाद फिर आरोप लगाया जाता है कि गहने में चोरी की गयी है और ग्राहक को लेकर पुलिस कार्रवाई करने आ जा रही है. उनका कहना है कि अगर किसी ग्राहक का पुराना सोना 16 कैरेट में है और वह उसके वजन कराकर नये गहने 22 कैरेट में बनवा रहे है, तो पुराने गहने के सामान वजन 22 कैरेट में कैसे दिया जा सकता है. जबकि इसे लेकर चोरी का आरोप लगाकर पुलिस आ रही है और मनमाने तरीके से स्वर्ण व्यवसायियों को उठाकर लेकर जा रही है. इसे लेकर सीपी से हस्तक्षेप की मांग की गयी है. व्यवसायियों का कहना है कि अगर कोई व्यवसायी गलत करता है, तो हमारी कमेटी है, वहां से पता कर जांच पड़ताल कर कार्रवाई करे, सीधा आकर चोर की तरह स्वर्ण व्यवसायियों को पुलिस उठाकर लेकर चली जा रही है, जो उचित नहीं है. समिति की ओर से बताया गया कि सीपी ने आश्वासन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel