23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निजी व ऑटोनोमस कॉलेज में हो गये दाखिले लेकिन अभी तक नहीं खुला सरकारी पोर्टल

सेंट जेवियर्स विश्वविद्यालय ने 28 मई को अपने यूजी प्रवेश बंद कर दिये.

कोलकाता. 12वीं के नतीजों के बाद से ही महानगर के कई निजी, स्वायत्त कॉलेज विश्वविद्यालय में दाखिला हो चुका है, लेकिन सरकारी कॉलेजों में एडमिशन अभी तक शुरू नहीं हुए हैं, क्योंकि सरकारी पोर्टल अभी तक नहीं खुला है. सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेज और विश्वविद्यालय जो राज्य द्वारा संचालित केंद्रीकृत प्रवेश पोर्टल के माध्यम से छात्रों को प्रवेश देते हैं, उन्होंने अभी तक प्रक्रिया शुरू नहीं की है. इस प्रक्रिया में हालांकि सेंट जेवियर्स कॉलेज ने 31 मई को अपने स्नातक प्रवेश बंद कर दिये. सेंट जेवियर्स विश्वविद्यालय ने 28 मई को अपने यूजी प्रवेश बंद कर दिये. रामकृष्ण मिशन रेसीडेंशियल कॉलेज (स्वायत्त), नरेंद्रपुर में भी ऑनलाइन आवेदन आठ जून को (स्नातक प्रवेश) बंद हो जायेगा. वहीं, स्कॉटिश चर्च कॉलेज सात जून को अपनी प्रवेश विंडो बंद कर चुका है. निजी और स्वायत्त कॉलेजों और विश्वविद्यालयों ने या तो आवेदन पत्र प्राप्त करना बंद कर दिया है या मई की शुरुआत में प्लस-टू, 12वीं के बोर्ड के परिणामों के प्रकाशन के बाद से शुरू की गयी प्रक्रिया को बंद करने वाले हैं. वहीं, सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेज और विश्वविद्यालयों में अभी तक प्रक्रिया शुरू नहीं की है.

हालांकि, इस सप्ताह की शुरुआत में शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने कहा था कि हम प्रवेश पोर्टल शुरू करने में देर नहीं कर रहे हैं. पिछले साल हमने 19 जून को पोर्टल शुरू किया था. इस साल हम इसे उससे पहले शुरू करेंगे, लेकिन कॉलेज प्रिंसिपलों को इस बात की चिंता हो रही है कि सभी मेधावी छात्र या तो निजी कॉलेजों में चले जायेंगे या राज्य से पलायन कर रहे हैं. मई के अंत तक पोर्टल खोलने की योजना था. लेकिन अभी तक इसे नहीं खोला गया है, जिससे अभिभावकों को भी चिंता हो रही है. चूंकि पोर्टल अभी तक लॉन्च नहीं हुआ है, इसलिए कॉलेज के प्रिंसिपल खाली सीटों को लेकर भी चिंतित हैं. उन हजारों छात्रों की चिंताओं का तो जिक्र ही नहीं किया जा सकता, जिन्होंने निजी, स्वायत्त और अल्पसंख्यक संस्थानों में प्रवेश ले लिया है. लेकिन जो सरकारी कॉलेज व विश्वविद्यालयों में एडमिशन लेंगे, उन्हें चिंता हो रही है.

कलकत्ता और जादवपुर विश्वविद्यालय भी प्रवेश प्रक्रिया शुरू नहीं कर पाये हैं, क्योंकि राज्य सरकार ने अभी तक इस पर कोई मंजूरी नहीं दी है. लेडी ब्रेबर्न कॉलेज की प्रिंसिपल सिउली सरकार ने कहा कि हम अभी तक प्रवेश प्रक्रिया शुरू नहीं कर पाये हैं, क्योंकि पोर्टल अभी तक नहीं खुला है. उम्मीद है कि राज्य सरकार जल्द ही हमें कोई निर्देश देगी. एक अन्य कॉलेज की प्रिंसिपल ने कहा कि जितना अधिक हम देरी करेंगे, उतनी ही अधिक संभावना है कि प्रतिभाशाली स्नातक उम्मीदवार निजी और स्वायत्त कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में दाखिला ले लेंगे. पिछले साल, प्लस-2 बोर्ड के परिणाम प्रकाशित होने के डेढ़ महीने बाद स्नातक प्रवेश शुरू हुए थे, जिससे कई सीटें खाली रह गयी थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel