22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीइओ कार्यालय : रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए सरकार ने भेजा प्रस्ताव

वर्तमान में सीइओ कार्यालय में चार पद रिक्त हैं.

कोलकाता. राज्य सरकार ने चुनाव आयोग के सीइओ कार्यालय के रिक्त पदों को भरने के लिए नाम भेजा है. हाल ही में सीइओ कार्यालय को अलग करने के लिए राष्ट्रीय चुनाव आयोग की ओर से नबान्न को एक पत्र भेजा गया है. इसके अलावा, राज्य में विधानसभा चुनाव कुछ ही महीनों में होने वाले हैं. वर्तमान में सीइओ कार्यालय में चार पद रिक्त हैं. राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी (अतिरिक्त सीइओ) के रूप में विशेष सचिव सुदीप मित्रा, विधाननगर नगरपालिका के विशेष सचिव सुजय सरकार और पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग के अतिरिक्त सचिव सुदीप सरकार के नाम भेजे गये हैं. संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी (संयुक्त सीइओ) के रूप में तीन नाम भेजे गये हैं. राज्य सचिवालय ने लघु व कुटीर उद्योग विभाग की अतिरिक्त सचिव अरुंधति भौमिक, कर्मचारी चयन आयुक्त के सचिव सौम्यजीत देबनाथ और स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त सचिव भनीशिखा डे के नाम भेजे हैं. इसी प्रकार, राज्य ने डिप्टी सीइओ पद के लिए ऊर्जा विभाग के संयुक्त सचिव रंजन चक्रवर्ती, विधाननगर के भूमि प्रबंधक राजीव मंडल और लोक निर्माण विभाग के संयुक्त सचिव प्रिय रंजन दास के नाम भेजे गये हैं. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले, चुनाव आयोग ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को स्वतंत्र बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आदेश दिया था. आयोग ने कहा है कि सीइओ कार्यालय में अतिरिक्त सीइओ, संयुक्त सीइओ और डिप्टी सीइओ के तीन रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरा जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel