24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किसान हित का ध्यान रखे सरकार बने कृषक परिवार कल्याण आयोग

हिंद मजदूर किसान पंचायत (एचएमकेपी) की पश्चिम बंगाल राज्य समिति ने देश में आपातकाल लागू होने (25 जून, 1975) के 50 वर्ष पूरे होने के अवसर पर यहां भारत सभा हॉल में गणतांत्रिक अधिकार रक्षा दिवस नामक एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया.

संवाददाता, कोलकाता

हिंद मजदूर किसान पंचायत (एचएमकेपी) की पश्चिम बंगाल राज्य समिति ने देश में आपातकाल लागू होने (25 जून, 1975) के 50 वर्ष पूरे होने के अवसर पर यहां भारत सभा हॉल में गणतांत्रिक अधिकार रक्षा दिवस नामक एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें आपातकाल की लोकतंत्र विरोधी घटनाओं की चर्चा तो हुई ही, देश के किसानों व कृषि व्यवस्था पर भी विस्तार से बातें हुईं. कार्यक्रम के आरंभ में ही आपातकाल के दौर के स्वर्गीय नेताओं को याद किया गया, उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी.

कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी धन्यवाद दिया गया. एचएमकेपी के राष्ट्रीय महासचिव असीम राय, राज्य सचिव अशोक दास, सह सभापति विजय सिंह सिसोदिया, विप्लव कुमार विशाल व भोला जी आदि की मौजूदगी में यहां कई प्रस्ताव भी पारित किये गये.

सभा में एचएमकेपी की तरफ से जो प्रमुख मांगें रखी गयीं, उनमें धान और आलू के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) निर्धारित करने के साथ ही कृषक परिवार कल्याण आयोग बनाने की भी मांग शामिल थी. असद अली खांडकर की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में विशेष निमंत्रण पर टीयूसीसी के राज्य अध्यक्ष रवींद्रनाथ चक्रवर्ती और मजदूर नेता साधन तालुकदार भी उपस्थित हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel