कोलकाता. महानगर में शुक्रवार को भारतीय ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल का ग्रीन बंगाल समिट 2025 का आयोजन किया जायेगा. शुक्रवार को साल्टलेक स्थित सीआइआइ-सुरेश नेवटिया सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर लीडरशिप में आयोजित कार्यक्रम में राज्य की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं. इस समिट में राज्य सरकार के अधिकारियों, शहरी योजनाकारों, ग्रीन बिल्डिंग पेशेवरों, डेवलपर्स और कॉरपोरेट स्थिरता प्रमुखों सहित 300 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया. इस अवसर पर मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि राज्य सरकार ने आइजीबीसी और जीआरआइएचए प्रमाणित ग्रीन बिल्डिंगों के लिए अतिरिक्त फ्लोर एरिया प्रोत्साहन शुरू किया है और पर्यावरण-अनुकूल निर्माण को बढ़ावा दिया है. उन्होंने राज्य सरकार के आगामी फोकस क्षेत्रों को भी उजागर किया, जिसमें सभी नयी सरकारी और व्यावसायिक इमारतों के लिए छत पर सोलर पैनल की स्थापना, जलवायु पुनर्क्षेत्रीकरण और बायो-ट्री डिजाइन को शहरी नियोजन में एकीकृत करना, सतत विकास के लिए सरकार, शिक्षा जगत, उद्योग और इलेक्ट्रिक वाहन अवसंरचना और नवाचार को बढ़ावा देना शामिल है. इस मौके पर आइजीबीसी कोलकाता व मर्लिन ग्रुप के चेयरमैन सुशील मोहता ने कहा कि ग्रीन बंगाल समिट 2025 ने दिखाया है कि बंगाल न केवल भारत की नेट जीरो महत्वाकांक्षाओं के साथ जुड़ा है, बल्कि बड़े पैमाने पर हरित अवसंरचना को लागू करने में नेतृत्व की भूमिका भी निभा रहा है. इस मौके पर राज्य के पर्यावरण विभाग के मुख्य पर्यावरण अधिकारी धर्मदेव राय, बीजीएस ग्रुप के चेयरमैन देबाशीष दत्ता, ओलिंपिया ग्रुप के प्रबंध निदेशक अजीत कुमार चोरडिया सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है