कोलकाता. विधानसभा के प्रश्नकाल में राज्य के कानून मंत्री मलय घटक तृणमूल विधायक विभाष सरदार द्वारा पूछे गये एक सवाल के जवाब में बताया कि, बारुईपुरमें पॉक्सो कोर्ट बनाये जाने की योजना है. उन्होंने सदन को बताया कि नये कोर्ट बनाने या किसी भी अन्य निर्माण कार्य के लिए कलकत्ता हाइकोर्ट से अनुमति लेनी पड़ी है. उन्होंने कहा कि पॉक्सो कोर्ट बानने के लिए हाइकोर्ट से अनुमति प्राप्त है. अब इस दिशा में कार्य को आगे बढ़ाया जायेगा. कानून मंत्री ने सदन को यह भी बताया कि राज्य में फिलहाल बारुईपुर में कुल 11 कोर्ट है. इनमें एक जज कोर्ट, एक फास्ट ट्रैक कोर्ट और लोअर कोर्ट शामिल है. अब पॉक्सो कोर्ट को बनाने पर विचार किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है