कोलकाता. सोमवार को राज्य सचिवालय नबान्न भवन में हुई कैबिनेट बैठक में एक और महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया. बैठक में बालासोर रेल हादसे में मारे गये यात्रियों के 13 परिवारों के एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का निर्णय लिया गया. सोमवार को कैबिनेट बैठक में इसकी मंजूरी दी गयी. बताया गया है कि हादसे में मारे गये 13 यात्रियों के परिजनाें को होमगार्ड के रूप में सरकारी नौकरी प्रदान की जायेगी. बताया गया है कि पीड़ित परिवार के परिजनों को सरकार ने ””””विशेष प्रावधान”””” योजना के तहत होमगार्ड (होमस्टेड वालंटियर्स) के रूप में रोजगार के अवसर प्रदान करने का प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इस प्रस्ताव के माध्यम से, दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों की आजीविका और सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है