22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डायमंड हार्बर से त्रिवेणी तक 58 नये जेटी का निर्माण करेगी राज्य सरकार

राज्य सरकार ने दक्षिण 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर से हुगली के त्रिवेणी तक 59 नये जेटी के निर्माण की योजना बनायी है.

कोलकाता. राज्य सरकार ने दक्षिण 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर से हुगली के त्रिवेणी तक 59 नये जेटी के निर्माण की योजना बनायी है. मिली जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार ने अब तक 28 जेटी घाटों का काम पूरा कर लिया है, जबकि 16 जेटी घाटों का काम सितंबर में पूरा हो जायेगा. परिवहन विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विश्व बैंक की मदद से राज्य में यह काम हो रहा है. इसके अलावा राज्य ने केंद्र से 1.5 एकड़ जमीन की मांग की है. राज्य सरकार वहां रो-रो सर्विस शुरू करना चाहती है. इस परियोजना के तहत इन जेटी पर स्मार्ट फेरी सर्विस शुरू की जायेगी. परिवहन विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इन जेटी का निर्माण कार्य 2026 तक पूरा करने की योजना है. राज्य परिवहन विभाग के अनुसार पूरी परियोजना की कुल लागत 1100 करोड़ रुपये है. इसमें से 70 फीसदी परियोजना विश्व बैंक की मदद से पूरी होगी और बाकी 30 फीसदी राज्य सरकार देगी. परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने कहा कि पूरी परियोजना को प्राथमिकता दी जा रही है, जेटी घाटों पर अत्याधुनिक सिस्टम लाये जा रहे हैं. घाटों में अत्याधुनिक स्मार्ट गेट सिस्टम लगाये जायेंगे. जेटी घाटों पर कैफेटेरिया बनाने की भी योजना है. जानकारी के अनुसार, जलमार्ग परिवहन के लिए अत्याधुनिक जहाज चलाये जायेंगे, जिनमें 200 यात्रियों को ले जाने की क्षमता होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel