अगले सप्ताह ही एक विशेष टीम चेन्नई के मद्रास क्रोकोडाइल बैंक के लिए रवाना होगी संवाददाता, कोलकाता अलीपुर चिड़ियाघर का लंबा इंतजार अब खत्म होने वाला है. केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण से हरा एनाकोंडा लाने की मंजूरी मिल गयी है, जिसके बाद चिड़ियाघर प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. अगले सप्ताह ही एक विशेष टीम चेन्नई के मद्रास क्रोकोडाइल बैंक के लिए रवाना होगी, जहां से यह विशालकाय सांप लाया जायेगा. चरणबद्ध तरीके से लाये जायेंगे चार शावक: अलीपुर चिड़ियाघर के निदेशक अरुण मुखर्जी ने बताया कि चार हरे एनाकोंडा शावक लाये जा रहे हैं. इन्हें एक साथ नहीं, बल्कि चरणबद्ध तरीके से लाया जायेगा. उनके रहने के लिए सभी जरूरी चीजें पहले से तैयार कर ली गयी हैं. कई लोगों का मानना है कि हरा एनाकोंडा न सिर्फ चिड़ियाघर के संग्रह को समृद्ध करेगा, बल्कि आगंतुकों के बीच नयी जिज्ञासा और रुचि भी पैदा करेगा. खास मेहमानों के लिए नया घर तैयार चिड़ियाघर में करीब एक साल पहले ही इस एनाकोंडा के लिए एक अलग घर बनाया गया था. दक्षिण अमेरिका के जंगलों का यह जीव हरा एनाकोंडा दुनिया के सबसे भारी सांपों में से एक है. इसकी लंबाई और ताकत इतनी ज्यादा है कि इसे लेकर कई कहानियां और फिल्में बन चुकी हैं. अब शहर के लोगों को इसे साक्षात देखने का मौका मिलेगा. चिड़ियाघर के कर्मचारियों ने इन नये सदस्यों के घरों को सजाने के लिए अभी से मेहनत शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है