26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीएसएफ जवान पूर्णम से मिले सुकांत मजूमदार

बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार साव से सोमवार को उनके रिसड़ा स्थित घर जाकर केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पूर्णम को माला पहनायी और मिठाई खिलाकर उनका अभिनंदन किया. ज्ञात हो, 23 अप्रैल को पंजाब के फिरोजपुर बॉर्डर पर ड्यूटी के दौरान पूर्णम भूलवश पाकिस्तान की सीमा में चले गये थे और पाक रेंजर्स के हाथों गिरफ्तार हुए थे

हुगली.

बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार साव से सोमवार को उनके रिसड़ा स्थित घर जाकर केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पूर्णम को माला पहनायी और मिठाई खिलाकर उनका अभिनंदन किया. ज्ञात हो, 23 अप्रैल को पंजाब के फिरोजपुर बॉर्डर पर ड्यूटी के दौरान पूर्णम भूलवश पाकिस्तान की सीमा में चले गये थे और पाक रेंजर्स के हाथों गिरफ्तार हुए थे. बाद में पाकिस्तान से रिहा होकर वह अपने घर लौट आये. मुलाकात के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा : पूर्णम पाकिस्तान में बंदी होने के बाद वह और विपक्ष के नेता दोनों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात की थी. मैंने उनकी पत्नी को भरोसा दिया था कि जो करना होगा, करेंगे. उन्हें वापस लायेंगे. गृह मंत्रालय ने बेहतरीन काम किया. घर का बेटा लौट आया है. अब वह देश सेवा करते रहें, यही कामना है.

उन्होंने कहा : यह केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व क्षमता से संभव हुआ. पहले भी अभिनंदन वर्तमान को पाकिस्तान से लाया गया था, अब पूर्णम को भी हम ले आये. यह 140 करोड़ देशवासियों की सफलता है. पूर्णम ने भी केंद्र सरकार के प्रति आभार जताते हुए कहा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और राजनाथ सिंह की वजह से हमें डर नहीं लगता था. उनके रहते हमें ड्यूटी करना अच्छा लगता है. उन्हीं की वजह से मैं सकुशल लौटा हूं, इसके लिए धन्यवाद देता हूं. रिसड़ा से निकलने के बाद सुकांत मजूमदार कोन्नगर के कनाईपुर पहुंचे. उन्होंने वहां हाल ही में दुष्कर्म के बाद हत्या की शिकार नाबालिग के परिवार से मिले. उन्होंने पीड़िता की मां से बातचीत की और भरोसा दिया कि अगर परिवार को कानूनी मदद की जरूरत होगी, तो वे मदद करेंगे. मंत्री ने कहा : यह अत्यंत चिंताजनक है कि एक के बाद एक ऐसी घटनाएं हो रही हैं. प्रशासन को और अधिक संवेदनशील और सक्रिय होना चाहिए. जब मैं अपनी बेटी के बारे में सोचता हूं, तभी इस दर्द को महसूस कर सकता हूं.

उल्लेखनीय है कि सोमवार को ही श्रीरामपुर अदालत में नाबालिग के पक्ष में तृणमूल सांसद और अधिवक्ता कल्याण बनर्जी ने दलील पेश की. इस पर सुकांत मजूमदार ने कहा : यह अच्छी बात है, वह कानून के आदमी हैं और अपना काम कर रहे हैं. लेकिन सवाल यह है कि ऐसी घटनाएं हो क्यों रही हैं? इस अवसर पर पार्षद शशि सिंह झा सहित भाजपा के कई अन्य नेता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel